जे न मित्र दुख होहिं दुखारी।तिन्हहि विलोकत पातक भारी।
निज दुख गिरि सम रज करि जाना।मित्रक दुख रज मेरू समाना।
जो मित्र के दुख से दुखी नहीं होते उन्हें देखने से भी भारी पाप लगता है।अपने पहाड़ समान दुख को धूल के बराबर और मित्र के साधारण धूल समान दुख को सुमेरू पर्वत के समान जानना चाहिये।
जिन्ह कें अति मति सहज न आई।ते सठ कत हठि करत मिताई।
कुपथ निवारि सुपंथ चलावा ।गुन प्रगटै अबगुनन्हि दुरावा।
जिनके स्वभाव में इस प्रकार की बुद्धि न हो वे मूर्ख केवल हठ करके हीं किसी से मित्रता करते हैं।सच्चा मित्र गलत रास्ते पर जाने से रोक कर अच्छे रास्ते पर चलाते हैं और अवगुण छिपाकर केवल गुणों को प्रकट करते हैं।
देत लेत मन संक न धरई।बल अनुमान सदा हित करई।
विपति काल कर सतगुन नेहा।श्रुति कह संत मित्र गुन एहा।
मित्र लेन देन करने में शंका न करे।अपनी शक्ति अनुसार सदा मित्र की भलाई करे। बेद के मुताबिक संकट के समय वह सौ गुणा स्नेह प्रेम करता है।अच्छे मित्र का यही गुण है।
आगें कह मृदु वचन बनाई। पाछे अनहित मन कुटिलाई।
जाकर चित अहिगत सम भाई।अस कुमित्र परिहरेहि भलाई।
जो सामने बना बना कर मीठा बोलता है और पीछे मन में बुराई रखता है तथा जिसका मन साॅप की चाल समान टेढा है ऐसे खराब मित्र को त्यागने में हीं भलाई है।
सेवक सठ नृप कृपन कुमारी।कपटी मित्र सूल सम चारी।
सखा सोच त्यागहुॅ मोरें।सब बिधि घटब काज मैं तोरे।
मूर्ख सेवक कंजूस राजा कुलटा स्त्री एवं कपटी मित्र सब शूल समान कश्ट देने बाले होते हैं।मित्र पर सब चिन्ता छोड़ देने परभी वह सब प्रकार से काम आते हैं।
सत्रु मित्र सुख दुख जग माहीं।माया कृत परमारथ नाहीं।
इस संसार में सभी शत्रु और मित्र तथा सुख और दुख माया झूठे हैं और वस्तुतः वे सब बिलकुल नहीं हैं।
सुर नर मुनि सब कै यह रीती।स्वारथ लागि करहिं सब प्रीती।
देवता आदमी मुनि सबकी यही रीति है कि सब अपने स्वार्थपूर्ति हेतु हीं प्रेम करते हैं।
Article source: https://karmabhumi.org/tulsidas-saints/ .Please visit source as well.
तुलसीदास जी के दोहों से सम्बंधित लेख सारणी:
- तुलसीदास के दोहे-1: संतजन
- तुलसीदास के दोहे-2: सुमिरन
- तुलसीदास के दोहे-3: भक्ति
- तुलसीदास के दोहे-4: गुरू महिमा
- तुलसीदास के दोहे-5-अहंकार
- तुलसीदास के दोहे-6: संगति
- तुलसीदास के दोहे-7: आत्म अनुभव
- तुलसीदास के दोहे-8: कलियुग
- तुलसीदास के दोहे-9-मित्रता
- तुलसीदास के दोहे-10: विवेक
- तुलसीदासअमृतवाणी दोहे-अर्थ सहित & English Lyrics-1
- तुलसीदास अमृतवाणी दोहे-अर्थ सहित & English Lyrics-2
- तुलसीदास अमृतवाणी दोहे-अर्थ सहित & English Lyrics-3
- तुलसीदास अमृतवाणी दोहे-अर्थ सहित & English Lyrics-4
- 29 Samput dohe of Shri Ramcharitmanas:श्री रामचरितमानस के 29 संपुट दोहे
- Tulsidas Amritwani Dohe:तुलसीदास अमृतवाणी दोहे- Song, Lyrics & Meaning
- सुंदरकांड के सिद्ध मंत्र – Sundarkand ke siddh Mantra
- ढोल गंवार शुद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी दोहे का सही अर्थ
- श्री रामचरितमानस के सिद्ध स्तोत्र
- Mangal Bhavan Amangal Hari Lyrics:मंगल भवन अमंगल हारी
- जय राम सदा सुखधाम हरे-श्री राम स्तुति
Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,
Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com