श्री हनुमानजी द्वारा तारक ब्रह्म का उपदेश (Sermon on Tarak Brahm by Hanumanji)
इस पर हनुमानजी बोले, “हे मुनीश्वरो! आप संसार के बंधन का नाश करने वाली मेरी बात सुनें। इन सब वेदादि शास्त्रों में परम तत्त्व ब्रह्मस्वरूप तारक ही है। राम ही परम ब्रह्म हैं। राम ही परम तपःस्वरूप हैं। राम ही परम तत्त्व हैं। वे राम ही तारकब्रह्म हैं । “
भो योगीन्द्राश्चैव ऋषयो विष्णुभक्तास्तथैव च।
श्रृणुध्वं मामकीं वाचं भवबन्धविनाशिनीम्।।
एतेषु चैव सर्वेषु तत्त्वं च ब्रह्मतारकम्।
राम एव परं ब्रह्म राम एव परं तपः ।।
राम एव परं तत्त्वं श्रीरामो ब्रह्म तारकम्।।
अर्थात:
एक समय सनकादि योगीश्वरों, ऋषियों और प्रह्लाद आदि महाभागवतों ने श्री हनुमानजी से पूछा, “हे महावाहु वायुपुत्र हनुमानजी ! आप यह बतलाने की कृपा करें कि वेदादि शास्त्रों, पुराणों तथा स्मृतियों आदि में ब्रह्मवादियों के लिए कौन सा तत्त्व उपदिष्ट हुआ है? विष्णु के समस्त नामों में से तथा गणेश, सूर्य, शिव और शक्ति -इनमें से वह तत्त्व कौन सा है?
इस पर हनुमानजी बोले, “हे मुनीश्वरो! आप संसार के बंधन का नाश करने वाली मेरी बात सुनें। इन सब वेदादि शास्त्रों में परम तत्त्व ब्रह्मस्वरूप तारक ही है। राम ही परम ब्रह्म हैं। राम ही परम तपःस्वरूप हैं। राम ही परम तत्त्व हैं। वे राम ही तारकब्रह्म हैं । “
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀
Tarak Brahm Sermon by Hanumanji:
Once upon a time the Sanakadik (Sanak, Sanak, Sanandan, Sanatan) Rishis, yogis, and Prahlad and other great devotees asked Shri Hanumanji, ” O Mahabahu (One with big arms) Vayuputra (Son of Wind God) Hanumanji! Please be pleased and enlighten us that what principle has been attributed to the followers of BRAHM (Here it means Nirakar ,Nirgun Brahm and not Lord Brahma) in Vedas and other sacred scriptures, Puranas and Smritis.
Kindly also tell us, which one among Vishnu, Ganesha, Sun, Shiva and Shakti , is the manifestation of that principle element?”
Hearing this Hanumanji said, “O Muniswaras! Listen to me. This truth which I am telling you will destroy the bondage of the world. In all these Vedas& scriptures, the supreme principle is the ‘Tarak Brahm’. Ram is the supreme Brahm, and only Ram is the supreme penance. Ram only is the Supreme Element and Ram only is ‘Tarak Brahm’. “