June 9, 2023

मराठा राज्य के विस्तार का मानचित्र -१७९९ ईस्वी

0
0
(0)

ये नक्शा ब्रिटिश रिकार्ड्स से है इसमें सन 1799 के इस ब्रिटिश नक्शे में भारत का इलाका दिखाया गया है।

इसमें जो पीला बड़ा हिस्सा है वो मराठा राज्य है।

और जो हरा हिस्सा उत्तर और दक्षिण में दिख रहा है वो उत्तर में अवध और दक्षिण में टीपू सुल्तान का राज वाला इलाका है।

पूर्व की तरफ आज के बांग्लादेश बंगाल वाले इलाके पे गुलाबी रंग से ब्रिटिश राज है।

Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀


अब कोई ये बताए कि 1799 में जब ये हाल था तो मुगल राज था कहा हमारी इतिहास की किताबो में वो कितना झूठ लिखा गया है.|

.. इन मुगलों के बारे में सच मे अगर रिसर्च की जाए तो समझ आएगा कि मुगलों की हैसियत इतनी नहीं थी जितनी इतिहास में बताई गई है ।

यहाँ यह ध्यान देने वाली बात ये है की मराठों का राज्य १७६० से १७६५ के मध्य और अधिक विस्तृत था ।

यह भी उल्लेखनीय है की उस समय मराठों और अंग्रेज़ों के बीच प्रबल सत्ता संघर्ष चल रहा था। यह बहुत संभव है की अंग्रेज़ों के हिस्से में दिखाया गया कुछ भाग उस समय भी मराठों के अधिकार में हो।

अवध के हिस्से में से काशी के महाराजा बलवंत सिंह १७४५-६० तक अवध के नवाब से कई लड़ाइयां लड़कर अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर चुके थे। वाराणसी, जौनपुर, चुनार , मिर्ज़ापुर के क्षेत्र उनके निजी अधिकार में थे , परन्तु अंग्रेज़ो ने उसे भी यहाँ प्रदर्शोत नहीं किया।

!जय श्री राम!

!जय भारतवर्ष!

Facebook Comments Box

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!