मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें
मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें
आजकल हम सभी के पास महंगे मोबाइल फोन होते है ।अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे पा सकते है । इसी विषय पर एक रोचक जानकारी साझा कर रहा हूं ।
प्रत्येक मोबाइल का IMEI(International Mobile Equipment Identity) no. होता है । इसके माध्यम से आप विश्व में कही भी अपना मोबाइल ट्रैक कर सकते है ।
यह कैसे काम करता है :-
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀
1. अपने फोन से *#06#डायल करें ।
2. आपका फोन 15 अंको का एक युनिक कोड दिखाएगा ।
3. इसे संभाल कर कहीं लिख लें, फोन मे न सेव करें ।
4. अगर आपका फोन गुम हो जाए तो इस नम्बर को नीचे लिखी डिटेल के साथ _*cop@vsnl.net* पर ईमेल कर दें ।
Your name:-____
Address :- ______
Phone model :-____
Make :-_____
Last used no. :-____
Email for *communication:___
Missed date:- ____
IMEI no :- ____
5. इसके अलावा आप पुलिस में भी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं|
6. आपका फोन अगले चौबीस घंटो मे जीपीआरएस के जरिए ट्रैक हो जाएगा ।
7. लेकिन इस प्रथम कदम के बाद आपका हैंडसेट आपका नंबर बदल जाने की दशा मे भी आपका फोन मिलने में काफ़ी मदद होगी| ।