June 2, 2023

प्राचीन गुरुकुलों में पढ़ाई जाने वाली विद्यायें

0
0
(0)

प्राचीन गुरुकुलों में पढ़ाई जाने वाली विद्यायें

प्राचीन गुरुकुलों में वर्ण व्यवस्था और सामाजिक आवश्यकता नुसार चार तरह की विद्यायें सिखाई पढ़ाई जाती थीं|  किसी भी पदार्थ के वास्ताविक स्वरूप का ज्ञान जिस साधन के द्वारा होता है , या जिससे पदार्थ का यथार्थ रूप प्रकट होता है उसे विद्या कहते हैं , उसके विपरीत आचरण अविद्या कहलाती है ।

विद्या के चार क्षेत्र हैं :-

  1.  आन्वीक्षकि
  2.  त्रयी
  3.  वार्ता
  4.  दण्डनीति

     (1.) आन्वीक्षकि :-

पूर्ण ब्रह्म विद्या जिसमें वैदिक दर्शन, उपनिषद् आदि का समावेष है जो जड़-चेतन, आत्मा-अनात्मा के विवेचन को तर्क प्रणाली से प्रस्तुत करते हैं ।

Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀


         (2) त्रयी :-

हर प्रकार के कर्मकाण्ड जिनमें यज्ञादि,उपासना, अध्यात्म ज्ञान, विवाहकर्म,उपनयन, अश्वमेध, नरमेध यज्ञादि सबका समावेष हो ।

         (3) वार्ता :-

जिसमें जीवनोभूत विद्याओं का समावेष हो जैसे कृषि , उद्योग, वाणिज्य, पशुपालन , सेवा, शिल्प आदि ।

         (4) दण्डनीति :-

प्रजापालन, आन्तर और बाह्य कारणों से राष्ट्र की रक्षा, धनुर्वेद, गन्धर्ववेद, राजनीति शास्त्र , से सब प्रकार के अस्त्रों शस्त्रों का संचय ताकि राष्ट्र द्रोहीयों को मृत्यु के मुख में शीघ्र ही धकेला जा सके ।

 इन चार क्षेत्रों में से हर मनुष्य अपने योग्य विद्या चुन कर किसी भी वर्ण को प्राप्त हो सकता था , यही महर्षि मनु की वर्ण व्यवस्था का मूलभूत आधार था । इसी के आधार पर आर्यों ने विश्व पर चक्रवर्ती शासन किया था । यही वो विद्या है जो गुरुकुलों में पढ़ाई जाती रही है ।

Facebook Comments Box

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!