प्राचीन गुरुकुलों में पढ़ाई जाने वाली विद्यायें
प्राचीन गुरुकुलों में पढ़ाई जाने वाली विद्यायें
प्राचीन गुरुकुलों में वर्ण व्यवस्था और सामाजिक आवश्यकता नुसार चार तरह की विद्यायें सिखाई पढ़ाई जाती थीं| किसी भी पदार्थ के वास्ताविक स्वरूप का ज्ञान जिस साधन के द्वारा होता है , या जिससे पदार्थ का यथार्थ रूप प्रकट होता है उसे विद्या कहते हैं , उसके विपरीत आचरण अविद्या कहलाती है ।
विद्या के चार क्षेत्र हैं :-
- आन्वीक्षकि
- त्रयी
- वार्ता
- दण्डनीति
(1.) आन्वीक्षकि :-
पूर्ण ब्रह्म विद्या जिसमें वैदिक दर्शन, उपनिषद् आदि का समावेष है जो जड़-चेतन, आत्मा-अनात्मा के विवेचन को तर्क प्रणाली से प्रस्तुत करते हैं ।
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀
(2) त्रयी :-
हर प्रकार के कर्मकाण्ड जिनमें यज्ञादि,उपासना, अध्यात्म ज्ञान, विवाहकर्म,उपनयन, अश्वमेध, नरमेध यज्ञादि सबका समावेष हो ।
(3) वार्ता :-
जिसमें जीवनोभूत विद्याओं का समावेष हो जैसे कृषि , उद्योग, वाणिज्य, पशुपालन , सेवा, शिल्प आदि ।
(4) दण्डनीति :-
प्रजापालन, आन्तर और बाह्य कारणों से राष्ट्र की रक्षा, धनुर्वेद, गन्धर्ववेद, राजनीति शास्त्र , से सब प्रकार के अस्त्रों शस्त्रों का संचय ताकि राष्ट्र द्रोहीयों को मृत्यु के मुख में शीघ्र ही धकेला जा सके ।
इन चार क्षेत्रों में से हर मनुष्य अपने योग्य विद्या चुन कर किसी भी वर्ण को प्राप्त हो सकता था , यही महर्षि मनु की वर्ण व्यवस्था का मूलभूत आधार था । इसी के आधार पर आर्यों ने विश्व पर चक्रवर्ती शासन किया था । यही वो विद्या है जो गुरुकुलों में पढ़ाई जाती रही है ।