मोरि सुधारिहि सो सब भाँती का अर्थ -Mori Sudhari So Sab Bhanti Meaning
मोरि सुधारिहि सो सब भाँती। जासु कृपा नहिं कृपाँ अघाती॥
राम सुस्वामि कुसेवकु मोसो। निज दिसि देखि दयानिधि पोसो॥
Mori sudhaarihi so sab bhaantee, jaasu krpa nahin krpaan aghaati.
Raam susvaami kusevaku moso, nij disi dekhi dayaanidhi poso.
Mori sudhārihi so saba bhāntī। jāsu kṛupā nahian kṛupān aghātī॥
Rāma suswāmi kusevaku moso। nija disi dekhi dayānidhi poso॥
अर्थ: वे(मेरे प्रभु श्री राम जी) मेरी (सब बिगड़ी हुयी स्थिति को) सब प्रकार से अच्छी तरह से सुधार लेंगे (ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है )। (वे ऐसे दयालु हैं ) जिनकी दया, दया करते हुए नहीं संतुष्ट नहीं होती अर्थात दया निरंतर होती ही रहती है।
प्रभु श्री राम एक अच्छे स्वामी (मालिक ) हैं और उनका मेरे जैसा अयोग्य सेवक है फिर भी मुझे अपनी ओर ही निहारता देखकर (अर्थात मुझे उनके ऊपर ही आश्रित जानकर ) प्रभु मेरा पालन पोषण करते हैं।
Meaning: He (my Lord Shri Ram Ji) will improve my (worsened condition) in every way (this is my firm belief). (He is such a merciful Lord) whose mercy is not satiated by doing mercy, that is, mercy occurs continuously.
Lord Shri Ram is a good master who has an undeserving servant like me, yet seeing me looking towards Him (i.e. considering me solely dependent on Him), Lord takes care of me.
FAQ-मोरि सुधारिहि सो सब भाँती प्रश्नोत्तरी
Q.1 मोरि सुधारिहि सो सब भाँती कौन से कांड में है ?
A.मोरि सुधारिहि सो सब भाँती श्री रामचरितमानस के बाल कांड में है।
Q2.मोरि सुधारिहि सो सब भाँती कहाँ है में है ?
A.मोरि सुधारिहि सो सब भाँती बाल कांड के २७ वें दोहे के बाद की दूसरी चौपाई है।(27: 2)
Q3.मोरि सुधारिहि सो सब भाँती कौन कह रहा है ?
A. यह गोस्वामी तुलसीदास जी स्वयं भगवान राम से प्रार्थना कर रहे हैं , जब उन्होंने रामचरितमानस लिखना प्रारम्भ किया था।
Q2.
Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,
Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com