बूढ़ सुग्गा राम राम न करला हिन्दी अर्थ
‘बूढ़ सुग्गा राम राम न करला’ यह काफी सरल कहावत है जिसका अंग्रेजी में समानांतर है ‘Old dog cannot learn new tricks’
बूढ़ सुग्गा राम राम न करला का हिन्दी अर्थ
बूढ़े तोते को बोलना नहीं सीखा सकते ।
पहले के लोग घर में तोता इसलिए भी पालते थे कि तोता कुछ पवित्र शब्द जैसे राम राम सीख लेता था तो गाहे बगाहे दिन में कई बार राम-राम बोलता था । इससे घर में पवित्र राम ध्वनि गूंजती थी और प्रतिवाद में घर के सदस्य भी राम राम बोलते थे । इस प्रकार सभी को पुण्य लाभ मिलता था । यद्यपि इस प्रक्रिया में कई सारे तोते अपने प्राकृतिक निवास से वंचित हो जाते थे। इसलिए उन्हे एक सीमा के बाद घर में मुक्त रहने दिया जाता था। हमेशा पिंजरे में नहीं रखते थे। दिन भर खुला घूमने के बाद रात की।सुरक्षा की दृष्टि से बड़े पिंजरे में रखते थे। इसलिए पालने के लिए छोटे शिशु तोतों की ही चुना जाता था।
मनुष्य की बोली के शब्दों को सीखना शिशु तोतों को ही आसान होता था ।बड़े तोते यह सब नहीं सीखते और उनके लिए पिंजड़ा बहुत कष्टदायी होता था ।
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀