रामेश्वरम का अर्थ|Meaning of Rameshwaram
जब सागर तट पर श्री रामेश्वरम मन्दिर ( अब के तमिलनाडु राज्य में) की स्थापना प्रभु श्री राम जी ने किया, तब ऋषियों ने उनसे पूछा, “प्रभु रामेश्वरम का अर्थ बताने कि कृपा करें ?”
तब प्रभु श्री राम ने बताया –
रामस्य ईश्वरः सः यः रामेश्वरः !
अर्थ: राम के जो ईश्वर (शिव जी ) हैं। यह रामेश्वर का अर्थ है। यहाँ पर राम जी कहते हैं कि वह भगवान शिव जी के भक्त है और श्री शिव जी ही ईश्वर हैं।
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀
Meaning: One who is worshipped by Ram is the God of Shri Ram. (That means Lord Shiva is Ishwara-God for Shri Ram.). This is the meaning of Rameshwara.
तभी भगवान शिवजी माता पार्वती के साथ बैठे थे। उन्होंने माता को बताया कि प्रभु श्री रमे मेरे आराध्य हैं और रामेश्वरम का अर्थ मेरे लिए ऐसा है-
रामः ईश्वरो यस्य सः रामेश्वरः !
अर्थ: राम जिनके ( शिव जी के) ईश्वर हैं। यह रामेश्वर का अर्थ है। यहाँ पर शिव जी कहते हैं की वह भगवान राम जी के भक्त है और श्री राम जी ईश्वर हैं।
Meaning: The God who is worshipped by Shiva is The God. ( Thus Shiva ji says Shri Ram is his God ).This is the meaning of Rameshwara.
हरि और हर अलग कहाँ हैं ! अर्थात दोनों एक ही हैं। शिवजी कहते हैं कि मैं तो श्री राम का भक्त हूँ दिन भर राम-राम किया करता हूँ। जबकि श्री राम जी कहते हैं कि वह श्री शिव जी के भक्त हैं और सर्वदा उनका ही ध्यान ह्रदय में धारण करते हैं।


जय सियाराम! हर हर महादेव !