सूर्य की पत्नी संज्ञा की दो संतानें थीं। संज्ञा के पुत्र का नाम यमराज और पुत्री का नाम यमुना था।
संज्ञा अपने पति सूर्य की तेज किरणों को सहन नहीं कर सकने के कारण उत्तरी ध्रुव में छाया बनकर रहने लगी। इसी से ताप्ती नदी तथा शनिश्चर का जन्म हुआ। इसी छाया से सदा युवा रहने वाले अश्विनी कुमारों का भी जन्म हुआ, जो देवताओं के वैद्य माने जाते हैं।
उत्तरी ध्रुव में बसने के बाद संज्ञा (छाया) का यम तथा यमुना के साथ व्यवहार में अंतर आ गया। इससे व्यथित होकर यम ने अपनी नगरी यमपुरी बसाई। यमुना अपने भाई यम को यमपुरी में पापियों को दंड देते देख दु:खी होती, इसलिए वह गोलोक चली गई।
समय व्यतीत होता रहा। तब काफी सालों के बाद अचानक एक दिन यम को अपनी बहन यमुना की याद आई। यम ने अपने दूतों को यमुना का पता लगाने के लिए भेजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
फिर यम स्वयं गोलोक गए, जहां यमुनाजी की उनसे भेंट हुई।
इतने दिनों बाद यमुना अपने भाई से मिलकर बहुत प्रसन्न हुई। यमुना ने भाई का स्वागत किया और स्वादिष्ट भोजन करवाया। इससे भाई यम ने प्रसन्न होकर बहन से वरदान मांगने के लिए कहा।
तब यमुना ने वर मांगा – ‘हे भैया, मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे जल में स्नान करे, वह यमपुरी नहीं जाए।’
यह सुनकर यम चिंतित हो उठे और मन-ही-मन विचार करने लगे कि ऐसे वरदान से तो यमपुरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। भाई को चिंतित देख, बहन बोली, “भैया आप चिंता न करें, मुझे यह वरदान दें कि जो लोग आज के दिन बहन के यहां भोजन करें तथा मथुरा नगरी स्थित विश्रामघाट पर स्नान करें, वे यमपुरी नहीं जाएं।”
यमराज ने इसे स्वीकार कर वरदान दे दिया। बहन-भाई के मिलन के इस पर्व को अब भाई-दूज के रूप में मनाया जाता है।
धर्मराज यमराज जी से सम्बंधित लेख सारणी: 1.कार्तिक मास में सुनी जाने वाली धर्मराज जी की कहानी 2.श्री धर्मराज यमराज जी की आरती 3.धनतेरस की 4 पौराणिक कथायें 4.नरक चतुर्दशी कैसे मनाएं? 5.नरक चतुर्दशी की ७ पौराणिक कथाएं 6.भाईदूज-यम द्वितीया की कथा 7.First day of Diwali : Dhanteras 8.The Second Day Of Diwali-Narak Chaturdashi
पांच दिवसीय त्यौहार दिवाली से सम्बंधित लेखों की सारणी:
- धनतेरस के दिन क्या खरीदें और क्या नहीं ?
- धनतेरस की 4 पौराणिक कथायें
- नरक चतुर्दशी कैसे मनाएं ?
- नरक चतुर्दशी की ७ पौराणिक कथाएं
- दीपावली पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त
- दिवाली की पूजा में प्रसाद
- भाईदूज-यम द्वितीया की कथा
- कार्तिक मास में सुनी जाने वाली धर्मराज जी की कहानी
- Four Great Night of Tantra:तंत्र-मन्त्र की चार महान रात्रियाँ
- दिवाली पर किये जाने वाले मन्त्र एवं उपाय
- First day of Diwali : Dhanteras
- The Second Day Of Diwali-Narak Chaturdashi
- Mumbai looks deserted in Diwali
Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,
Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com