Join Adsterra Banner By Dibhu

Satyanarayan Katha in English, Hindi & Sanskrit

5
(1)

Satya Narayan Katha is one of the most prevalent practices among Hindus in India More over this practice is equally popular not only in northern  plains but also in southern, western and eastern parts of India.  The universal appeal of Satyanarayan Katha is very evident from the fact that it can be done on any occasion and any day. This give it a great flexibility and usually a single day procedure  Though the actual pooja might take just an hour or two. But the preparations can be done as per the capacity and the willingness of a person. There is no time restriction, prerequisite or any kind of social restriction like  caste etc in performing pooja. In fact it is so simple that a person can do on their own.However having a priest performing it gives it more inclusive and a festive flavor. I know some of my Engineering friends who do it frequently. For all other festivals Pooja etc you might have to wait for  specific occasion but the flexibility of timing of Satyanarayan Puja makes it really compatible with our modern day hectic and maverick work schedule.  Whats more , the best time to perform Sataya Narayan Pooja is in evening, though you can do it in morning as there is no time restriction. People do it in evening because after keeping the fast for whole day they can break the fast with Satyanarayanji’s Prasad after pooja.

Suitable Occasion

People carry out Satyanarayan pooja because of various reasons. Mostly like after getting wish fulfilled, success new job, an achievement in job business, success exam , on the birth , marriage etc. Specially it is associated with any joyous occasion. People can call for it on any occasion and do it even next days as well if they decide. Such is the ease of doing it and the flexibility.

Down the Memory Lane

I remember during my childhood, our family used to organised this pooja in our village. A day before the messenger , usually the barber in the village used to to go and invite all people to participate in pooja. Ladies of the house used to prepare the Prasad material for the Pooja. Typical items were Sweet and dry Wheat Pooris called ‘Thekua’ in village, ‘Panjiri'( The sweet sooji flour mixture with ghee etc), Fruits and Panchamrit. Panchamrit used to be main attraction for us as Kids. Panchamrit was used to give five kind of ablutions of Satyanarayan Bhgawan. Panchamrit was made by mixing Curd,Milk,Honey,Sugar,Tulasi leaves, It used to taste very nice and aroma of Tulasi gave it a very pure and refreshing appeal. Usually being Prasadam, it is given in  small amounts and people receive  it in their right palms . As group of children we used to wash our hands again and stand in que to take it again. Childhood seems sweeter with these experiences.

During Pooja there were five chapters of story and on the completion of each story Panditji used to blow a conch. Everyone folded their hands and folded their hands in gesture of  ‘Pranam’ to Satyanarayan Bhagawan. We used to follow the same. Listening story seemed interesting as child but it used to feel like quite long story then but the sense of enjoyment and festivity with so many people around us for Katha was quite a memorable experience for us.

We used to have great feast for entire  village after pooja. with hundreds of villagers gathering for the feast we used to really enjoy the event.

When should we do it

As mentioned above there is no fix time for doing Satyanarayan Pooja  and it can be done anytime. However some preferred dates in prevalent practice are- the Purnima (Full moon day), Ekadashi(11th day of Indian Lunar calendar) etc.

Who do we worship in SatyaNarayan Pooja

Satya( Means Truth) Narayan( Nar=Water, Ayan=Home: means One who has home in water) means Lord Vishnu who sleeps in cosmic ocean of Kshirsagar. Lord Satyanarayan is supremely benevolent form of Lord Vishnu.

Pooja Procedure

Shodashpachar pooja is followed in Styanarayan Pooja. Procedure of Shodashopachar Pooja is mentioned in the link.

 Preparation of Pooja Place – How should Place look

First the entire place is cleaned thoroughly and Ganges water is sprinkled to make it purified. It would suffice in our modern day apartment-based lifestyle. However in Some places in villages  in the mud huts , they smear the place with cow dung and let it dry it at least for  day.T hen it is Sun dried, It stops dust and the place is considered clean . However this was an old practice but still could be seen in remote villages and tribal areas.

A small wooden stool of usually a 2×2 foot (Size is not constrain though. You can us any other stool or table or wooden structure to place Lord Satyanarayana’s idol on it to perform pooja.

Four Banana trunks with leaves are tied up with the four legs of stool in standing position. Some people tie it up fro top to give it a shape of Mandap. The stool surface it covered with new red cloth completely.

A Metallic idol of Lord Satyanarayana, usually Brass, Silver or Gold is placed upon the prepared wooden stool covered with red cloth.

Prasad Preparation

  • Panchamrit: mixing Curd,Milk,Honey,Sugar,Tulasi leaves
  • Panjiri:he sweet sooji flru mixure with gheee etc
  • Fruit: Banana is must you can use other frust as well, including apple, grapes,guvaya, mag eetc
  • Sweet poori( thekua) : Sweet and dry Wheat Pooris called Thekua
  • Tulasi leave are sprinkled on all prasada items as Tulasi is very dear to Lord Vishnu and his pooja is considered incomplete without Tulasi.

Pooja Steps

  • Ganesh Poojan
  • Shodashsopachar pooja of Sataya Narayan Bhawan
  • Satyanarayan Katha(Story telling)-6 Chapters.
  • Arati
  • Havan: Optional
  • Prasad distribution
  • Meals and Feast.

SatyaNarayan Vrat Story

Chapter-1

Satyanarayan Vrat katha has been taken from Revakhand from SkandaPuran. The story starts when Shri Vyasji  narrated a story ,” Once there was gathering of  Shounak and 88000 Rishis in Naimishranya . The Rishis asked the expert of Puranas Shri Sutji a question,” Dear Sutji, Kindly tell us how the people of Kaliyuga, who are devoid of true knowledge of Vedas ,  will attain devotion of God and how their welfare will be ensured? O the Great one in Rishis, Please tell us a Vrat(fasting or observance of rule ) or penance which can bestow great merits in short time and grant wishes. We all eagerly want to know about such  Vrata.”

Sutaji who was supposed to be a pantomath for all scriptures says thus,” O the respected one among the  Vaishnavas, you have asked the question for the benefit of all beings.Now I will tell you about the Vrat which was told to Naradji when he asked Lord LakshmiNarayan. Now I am telling you the story which is as follows,

Once Naradji was roaming around in all realms(Lokas) with the purpose of welfare of everyone and finally he reached the Mrityuloka( The Realm of death) , the Earth. Here he saw people born in different yonis, suffering from various miseries because of their own misdeeds. Deeply moved with the plight of people he wondered though what endeavor will take away the sorrow of these mortal beings. Deeply immersed in these thought he went to abode of Lord Vishnu.

There he offered his obeisance and said the praises if Lord Narayana who is of white color, adorned by Garland and has Conch,Charkra (Discus) Lotus and Mace in his four hands. He said,” O Lord Narayan, You are supremely powerful and the mind and sound cannot fathom your greatness. You have no staring, middle ad end points.You are formless, the root cause of universe, and the destroyer of the sorrows of devotees. I bow down to you.”

Hearing upon the praise of Naradji, the omniscient  Shri Vishnuji asked him,” O the Great one among Rishis, What is in your mind? What has brought you here today? Please tell me without any hesitation.”  Then Naradji said,” The Humans born in various Yonis on earth (The mortal plain) are suffering because of their own Karmas. O Lord if you have mercy on me , then kindly tell me , How these people can get rid of their sorrow with teh minimum efforts. Lord Vishnu said, o Narad, you have asked very question for the welfare of human beings.I want to tell about a Vrata , which liberates the people from the bondage of illusion. This great Vrata renders great merits  and is known by difficulty even in heaven and on Mortal plain(Earth). I will tell you about this Vrata as I am pleased with your devotion. The observer of this  Vrata Katha of Satyanarayan, attains all worldly pleasure, attains salvation after death(Moksha), if the observe this with proper procedure full ritual .” Listening to the words of Lord Shri Vishnu, Shri Naradji said,” O Lord, What is the result of that Vrat? What is the procedure? Who has done this  Vrata before and when should we do it?Kindly tell me in detail'” Shri Vishnuji said,” O Narad, This Vrat grants victory everywhere and destroys all sorrows. Person should  have full faith and devotion and can observe this Vrata with his brothers- relatives and Brahmans in evening on any day. He should arrange for Naivedya (Sweet offerings to god),Banana, Honey, Ghee(a type of Clarified butter made in India), Sugar or Jaggery and Wheat flour( If Wheat flour is not available then we can use the grinded Sathi) in SAWA QUANTITY(Sawa means 1 & 1/4 times, For example 1.25 Kg of Wheat Flour, 1.25 Kgs of sweet, 1.25 Dozens of Bananas etc,1.25 Kg Sugar etc). He should offer all these things to Lord Vishnu with full devotion. He should feed Brahmanas with his brothers and relatives . After this he should take food himself. He should arrange for dance and music , singing praises of Lord, Bhajans. He should spend all night in God’s devotion. This is the small procedure by which a person can earn great Punya (Merit) in short time and limited resources.

Chapter 2

Shri Sutaji said,” O Rishis, Now I will tell you about the people who have carried out this Vrata in past I request all of you to pay attention to this.There lived a very poor Brahman in beautiful city of Kashi( Kashi is knwon as Varanasi city now , situated in  UP India). That poor Brahman used to roam around constantly agonized by hunger and thirst.Lord Vishnu loves Brahmans, he saw the Brahman and assumed the form of an  Old Brahman and to meet him. Lord asked,” O Vipra ( The Learned one) , Why do you roam around everyday looking agonized. O Good Brahman, tell me all about it.I want to listen. Poor Brahman spoke,” I am a poor Brahman.I roam around on earth to collect lams. o Lord, if you know you a way out of my this misery , kindly tell me.”

Lord Vishnu who was disguised as old Brahman said,” O Brahman! Lord Satyanarayan is bestower of all desired wishes. Therefore you worship him.The person gets free from all his sorrows , because of his worship.

Lord Vishnu who was disguised as Old Brahman told the entire procedure to Poor Brahman  and disappeared. The poor Brahman resolved that he will observe the Vrata as told by Old Brahman and started for his him. But he could not sleep that night. Next day he got up early in morning and took Sankalp (Took formal promise in front of God ). He went to seek alms and got a lot of money in alms that day. He bought the article for Satyanarayan Katha pooja and observed the Vrata and did Satyanarayan poaja with his brothers and relatives. Due to the merits earned by this Vrata, that Brahmans got rid of all his sorrows and attained a lot of wealth.

Thereafter that Brahman  started observing Satyanarayan Vrata every month. Thus People who observe Satyanarayan Pooja  as described in Shashtras , they will get rid of their sins and attain Salvation ( Moksha). Hereafter any person who does Satyanarayan Katha Pooja Vrata on earth , will be free from all sorrows. Thus I have told the Vrata narrated by Lord Vishnu to Shri Naradji. O Vipras, Now tell me, what else you want to listen. Kindly tell me.”Sutaji Told.

Rishis replied, ” O Lord of Munis,” Who else carried out this fast after listening from that Brahman. We want to know. We have devotion of this Vrata.” Shri Sutaji told,” O Munis,! Now I will tell you the stories of all those who observed this fast, please listen. Once that Brahman was observing this Vrata with his brothers and relatives as per his capacity and wealth at his home. That every time an Old wood trader came to his house.  He took off his bundle of woods on ground in front of Brahman’s house and went inside. The wood cutter was thirsty  and he saw Brahman observing Satyanarayan Katha Pooja Vrata. He forgot his thirst . He paid his obeisance to Brahman and asked,” O Vipra! Who are you worshiping now? What results do you get by observing this?Kindly tell me everything?” Brahman replied,” This Vrata is called as Satyanarayan Katha Pooja Vrata and it can grant you all your wishes.” The wood cutter was very pleased to know about this Vrata from that Brahman. He took Charanamrit and ate food and went back to his home.

Next day the woodcutter resolved i his mind that he will observer the Satyanarayan Katha Pooja Vrata with the money earned by selling his woods that day. He took his pile of woods on his head and proceeded towards the city where wealthy people lived. That day he got four times the price for his woods. That Old woodcutter was very happy and bought ripe Bananas, Sugar, Honey, Ghee, Milk,Curd, and grinded Wheat etc and all  the article for Satyanarayan pooja and reached home.Then he called up his brothers and relatives  and carried out Satyanarayan Pooja and observed Fast, with full rituals.Due to the merits attained by the Satyanarayan Katha Pooja , that old woodcutter got wealth , good progeny and finally went to abode of Lord Vishnu, The Vaikuntha.

Chapter-3

Shri Sutaji said,”O Great Munis, Now I will tell you one more story. There was a very wise King named Ulkamukh in ancient times. He always spoke truth and had great control over his senses. he used to visit temples everyday and donate money to poor to remove them from their miseries. His wife was very beautiful,pious  and chaste. Couple observed Satyanarayan Vrat on the banks of Bhadrasheela river. A merchant called Sadhu visited them there he was carrying plenty of money for trade. He saws the King observing the fast. He became  curious, so he asked King politely,”O King! What is this , that you are doing with great devotion.I am curious to know about it.Kindly tell me .” King Ulkamukh replied,” O Sadhu merchant! I am observing this supremely powerful Vrata of Shri Satyanarayan with my kith and kins to beget a great progeny and all round success.” Listening to the words of Great King Ulkamukh, Sadhu spoke with great politeness,” O King! Kindly tell me the complete procedure and rituals f this fast. I will also observe the fast as per your guidance. I also do not have any progeny.I believe I will also have progeny soon, because of this Vrata.” Sadhu learnt entire procedure of Vrata from king Ulkamukh and once he was through with is business, he returned home happily. Sadhu told his wife Leelavati, about this progeny giving Vrata and took oath that he will do this Satyanarayan Katha Pooja Vrata when he begets a progeny. In due course his wife got pregnant. She gave birth to a beautiful daughter in tenth month. Baby Girl was name Kalavati. Sadhus’ wife Leelavati reminded him abut his promise of observing Satyanarayan Katha Pooja Vrata on the birth of daughter, now was the time to fulfill his promise.Sadhu replied,” Dear, I will do this Vrat on the marriage of my daughter.” Thus assuring his wife , he went on for trade.He returned after a long time .His daughter grew up. When he returned, he found his daughter playing along with  her friends. Sadhu called up for a messenger and asked him to find a suitable groom for his daughter. The messenger went to Kanchannagar city and found a suitable groom for Sadhu’s daughter, who was also a son of a merchant..

Sadhu was pleased with the groom and married his daughter to him. Sadhu merchant forgot to observe the Satyanarayan Katha Pooja Vrata even at the time of marriage of his daughter as he promised earlier. Bhagwan Satyanarayan got angry on this and cursed merchant that he will suffer great miseries.Sadhu was dexterous in his trade , he reached e city called Ratnasarpur on the sea shore with  his Son in law in the ships. Both Son-in-law and Father-in-law started trading in the city of Ratanasarpur , which ruled by King Chandraketu then. One day, due to the influence of Maya of Lord Satyanarayan, a thief stole Kings money and was fleeing from there. Thief saw the kings guards coming behind , he got afraid and kept the money the same boat where Sadhu and his son in were sitting.  Thief ran away from there after hiding the money. King’s guards reached there and found the money in Sadhu’s boat. The Guards arrested Sadhu and his son-in-law , assuming they were the thieves. There were brought before the King Chandarketu, The Guards said,” We have brought these two thieves. Now tell us what punishment should be given to them.”. The King did not listen to both Sadhu and his son in law and put them behind bars. Thus they were put into rigorous imprisonment and all their money was confiscated on Kings order.  Sadhu’s wife Leelavati & his daughter  Kalavati were also aggrieved because of the curse of Shri Satyanarayan. Thieves stole all their money as well. Suffering from great agony of physical and mental pain ,tortured by hungry & Kalavati went to a Brahman’s hoe looking for food. She saw Brahamn observing Satyanarayan Vrat. She heard the Katha took Prasad and returned home late at night. Mother Leelavati asked her daughter, where were you till now? Tell me what is in your mind?” Kalavati replied,” O Mother , I have seen Satyanarayan Katha Pooja at a Brahman’s home. ” Leelavati prepared for doing Satyanarayan Katha Pooja Vrata after listening the word of her daughter. She observed this Satyanarayan Vrat with her family and relatives and prayed for the safe return of her his husband and Son in Law. She also asked for forgiveness for their mistakes.

Shri Satyanarayana was pleased with her Vrata. He appeared in the dream of King Chandraketu and told him,” King Chandraketu. The two merchants imprisoned by you are innocent, they have not stolen anything. Release them in the morning or I will destroy you money,son,Kingdom everything.” Lord Satyanarayan disappeared after telling him this. King Chandraketu told this dream to everyone in morning and asked his soldiers to release Sadhu and his son-in-law and to bring the court.Both appeared before King and bowed down, King announced,’ O Great Beings! You have received this pain due to bad fate . Now there is no need to be afraid.You  are free now. “After releasing them King gifted them with new clothes and returned them double the money and bid them adieu with great respect. Both merchants returned toward home.

Chapter-4

Shri Sutji further said,”  Merchant Sadhu and his son in law did ‘Mangalachar‘ (Set of auspicious rituals for safe journey) rituals and started their journey towards their home. After some distance Lord Satyanarayan took form of a Dandi Swami and asked Sadhu,” O Sadhu , what is in your boat.”. Haughty Sadhu replied,” O Dandi Swami, Why do you ask? Do you want take some money? I have only plants and creepers in my boat.” Hearing upon there harsh word from Merchant, Lord Satyanarayana disguised as Dandi Swami said,” May you word become true.” Stating this Dandi Swami went a  little far and sat down beside sea shore.

Merchant got through with his daily routine after this and found his boat alighted &  floating higher in water . He found plants and creeper in his boat and fell down unconscious. He started lamenting after coming to his senses again. His Son in law said,” This is because of the curse of Dandi Swami. You don’t worry. We should go to Dandi Swami then only our sorrow will be removed.” After listening to the advice of his son-in-law, Sadhu went to Dandi Swami and bowed down with great respect and devotion.He said,” I lied to you. I seek your forgiveness for my mistake.Kindly forgive me.” Sadhu started crying after stating this. The Dandi Swami spoke,” O Son of Merchant,” You have faced problem and suffering in my command time and time again. You have turned away from from your promise and from my Vrata.” Then Sadhu said,”O Lord! Due to you illusionary power of Maya even Gods like Brahma etc are also not able to fathom your greatness, then I am only a mere an ordinary human. Kindly have mercy on us and be pleased. I will do your worship with my full capacity.Kindly have mercy on me and replenish my boat with money as it was previously. “.

Lord Satyanarayan was pleased with his plea full of devotion , her granted his wish and disappeared from there. Then Both father & son-in-laws came to their boat and found replenished as earlier. They worshiped Lord Satyanarayan and started toward their city. When he reached near his city he sent a messenger to his house. Messenger went to Sadhu’s home paid his obeisance to her and said,”You husband along with you r son in law has come very close to  the city.” Leelavati & Kalavati were worshiping Lord Satyanarayana that time. Leelavati completed the worship of Lord Satyanarayan and told her daughter ,” I am going to see my husband , you also finish your worship and come fast.” But Kalavati did not finish the worship of Lords Satyanarayan and did not take the prasad and came to see her husband. Lord Satyanarayan got angry because of disrespect of Prasada. He vanished the boat along with their husband in water. Kalavati didn’t found her husband and fell down on ground crying. Sadhu was greatly aggrieved finding  the boat sunk and  his daughter crying . He prayed to Lord,” Dear Lord, Please forgive whatever mistake has been committed by me or my family.” Lord was pleased with his devotional prayer .

A Celestial announcement was made,” O merchant , our daughter has left the prasad of Shri Satyanarayan and came here.That is why her husband has disappeared.If she goes back home and eats the Prasad and returns she will definitely find her husband.” Hearing upon the words of Lord, Kalavati went to home hoe took prasad and returned ad found her husband. Thereafter The Merchant Sadhu worshiped Lord Satyanarayan there only with full rituals. he enjoyed the pleasure of this world and went heaven thereafter.

Chapter-5

Shri Sutaji said,”O Great Munis, Now I will tell you one more story. Please listen to this also. There was King called Tungadhwaj , he suffered greatly because he didn’t accept the Prasad of Satyanarayan. Once King Tungadhwaja went o hunting expedition and after killing a lot of animals he came under the shelter of a Banyan tree for taking rest. There He saws some shepherds doing Satyanarayan Katha Pooja, but out of pride and disdain King didn’t go there not he paid his respects to Satyanarayan Bhagawan. After Pooja was over, shepherds offered the Prasada o him. But King didn’t take it and left it there only and went back to his city.When he reached city, he found that his entire city was destroyed.He understood that it is due to the wrath of Lord Satyanarayan Bhagawan.  Then he came back to the same place under Banyan tree, ate his Praasad and worshiped Lord Satyanarayan. His Kingdom became same again. The King went to heaven after ruling for a long time.Anyone who observe this rare Vrata of Satyanarayan will attain great wealth and pleasures. The destitute become rich and person in captivity becomes free and fearless The childless couple get good progeny.Due to the effect of Satyanarayan Katha Vrata realizes all his desires and goes to abode of Lord Vishnu, the Vaikuntha.

Now listen the story of next births of those who observed this fast. The Brahman Shatanand got the birth of Sudama .He was great devotee and attained salvation(Moksha). King Ulkamukh became King Dasharath and he attained Vaikuntha due to merits of worshiping Lord Ranganath. The merchant Sadhu became noble and truthful King Moradwaja who had his body cut down with saw to fulfill his promise and got salvation due to this.King Tungadhwaja became Svayambhu Manu ( The first an to initiate the order in current cycle of creation). He brought many people under the devotion of Lord and finally attained salvation(Moksha). The woodcutter became the King of Nishadas (the boatman) in next birth. He  washed the feet of Shri Ram and attained salvation (Moksha).

Shri Satyanarayan Katha in Hindi

पहला अध्याय 

एक समय की बात है नैषिरण्य तीर्थ में शौनिकादि, अठ्ठासी हजार ऋषियों ने श्री सूतजी से पूछा हे प्रभु! इस कलियुग में वेद विद्या रहित मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिल सकती है? तथा उनका उद्धार कैसे होगा? हे मुनि श्रेष्ठ ! कोई ऎसा तप बताइए जिससे थोड़े समय में ही पुण्य मिलें और मनवांछित फल भी मिल जाए. इस प्रकार की कथा सुनने की हम इच्छा रखते हैं. सर्व शास्त्रों के ज्ञाता सूत जी बोले – हे वैष्णवों में पूज्य ! आप सभी ने प्राणियों के हित की बात पूछी है इसलिए मैं एक ऎसे श्रेष्ठ व्रत को आप लोगों को बताऊँगा जिसे नारद जी ने लक्ष्मीनारायण जी से पूछा था और लक्ष्मीपति ने मुनिश्रेष्ठ नारद जी से कहा था. आप सब इसे ध्यान से सुनिए –

एक समय की बात है, योगीराज नारद जी दूसरों के हित की इच्छा लिए अनेकों लोको में घूमते हुए मृत्युलोक में आ पहुंचे. यहाँ उन्होंने अनेक योनियों में जन्मे प्राय: सभी मनुष्यों को अपने कर्मों द्वारा अनेकों दुखों से पीड़ित देखा. उनका दुख देख नारद जी सोचने लगे कि कैसा यत्न किया जाए जिसके करने से निश्चित रुप से मानव के दुखों का अंत हो जाए. इसी विचार पर मनन करते हुए वह विष्णुलोक में गए. वहाँ वह देवों के ईश नारायण की स्तुति करने लगे जिनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म थे, गले में वरमाला पहने हुए थे.

स्तुति करते हुए नारद जी बोले – हे भगवान! आप अत्यंत शक्ति से संपन्न हैं, मन तथा वाणी भी आपको नहीं पा सकती हैं. आपका आदि, मध्य तथा अंत नहीं है. निर्गुण स्वरुप सृष्टि के कारण भक्तों के दुख को दूर करने वाले है, आपको मेरा नमस्कार है. नारद जी की स्तुति सुन विष्णु भगवान बोले – हे मुनिश्रेष्ठ! आपके मन में क्या बात है? आप किस काम के लिए पधारे हैं? उसे नि:संकोच कहो. इस पर नारद मुनि बोले कि मृत्युलोक में अनेक योनियों में जन्मे मनुष्य अपने कर्मों के द्वारा अनेको दुख से दुखी हो रहे हैं. हे नाथ! आप मुझ पर दया रखते हैं तो बताइए कि वो मनुष्य थोड़े प्रयास से ही अपने दुखों से कैसे छुटकारा पा सकते है.

श्रीहरि बोले – हे नारद! मनुष्यों की भलाई के लिए तुमने बहुत अच्छी बात पूछी है. जिसके करने से मनुष्य मोह से छूट जाता है, वह बात मैं कहता हूँ उसे सुनो. स्वर्ग लोक व मृत्युलोक दोनों में एक दुर्लभ उत्तम व्रत है जो पुण्य़ देने वाला है. आज प्रेमवश होकर मैं उसे तुमसे कहता हूँ. श्रीसत्यनारायण भगवान का यह व्रत अच्छी तरह विधानपूर्वक करके मनुष्य तुरंत ही यहाँ सुख भोग कर, मरने पर मोक्ष पाता है.

श्रीहरि के वचन सुन नारद जी बोले कि उस व्रत का फल क्या है? और उसका विधान क्या है? यह व्रत किसने किया था? इस व्रत को किस दिन करना चाहिए? सभी कुछ विस्तार से बताएँ.  नारद की बात सुनकर श्रीहरि बोले – दुख व शोक को दूर करने वाला यह सभी स्थानों पर विजय दिलाने वाला है. मानव को भक्ति व श्रद्धा के साथ शाम को श्रीसत्यनारायण की पूजा धर्म परायण होकर ब्राह्मणों व बंधुओं के साथ करनी चाहिए. भक्ति भाव से ही नैवेद्य, केले का फल, घी, दूध और गेहूँ का आटा सवाया लें. गेहूँ के स्थान पर साठी का आटा, शक्कर तथा गुड़ लेकर व सभी भक्षण योग्य पदार्थो को मिलाकर भगवान का भोग लगाएँ.

ब्राह्मणों सहित बंधु-बाँधवों को भी भोजन कराएँ, उसके बाद स्वयं भोजन करें. भजन, कीर्तन के साथ भगवान की भक्ति में लीन हो जाएं. इस तरह से सत्य नारायण भगवान का यह व्रत करने पर मनुष्य की सारी इच्छाएँ निश्चित रुप से पूरी होती हैं. इस कलि काल अर्थात कलियुग में मृत्युलोक में मोक्ष का यही एक सरल उपाय बताया गया है.

।। इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा का प्रथम अध्याय संपूर्ण।।  

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण ।भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।

श्री सत्यनारायण भगवान की जय ।।

दूसरा अध्याय

सूत जी बोले – हे ऋषियों ! जिसने पहले समय में इस व्रत को किया था उसका इतिहास कहता हूँ, ध्यान से सुनो! सुंदर काशीपुरी नगरी में एक अत्यंत निर्धन ब्राह्मण रहता था. भूख प्यास से परेशान वह धरती पर घूमता रहता था. ब्राह्मणों से प्रेम करने वाले भगवान ने एक दिन ब्राह्मण का वेश धारण कर उसके पास जाकर पूछा – हे विप्र! नित्य दुखी होकर तुम पृथ्वी पर क्यूँ घूमते हो? दीन ब्राह्मण बोला – मैं निर्धन ब्राह्मण हूँ. भिक्षा के लिए धरती पर घूमता हूँ. हे भगवान ! यदि आप इसका कोई उपाय जानते हो तो बताइए. वृद्ध ब्राह्मण कहता है कि सत्यनारायण भगवान मनोवांछित फल देने वाले हैं इसलिए तुम उनका पूजन करो. इसे करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है.

वृद्ध ब्राह्मण बनकर आए सत्यनारायण भगवान उस निर्धन ब्राह्मण को व्रत का सारा विधान बताकर अन्तर्धान हो गए. ब्राह्मण मन ही मन सोचने लगा कि जिस व्रत को वृद्ध ब्राह्मण करने को कह गया है मैं उसे जरुर करूँगा. यह निश्चय करने के बाद उसे रात में नीँद नहीं आई. वह सवेरे उठकर सत्यनारायण भगवान के व्रत का निश्चय कर भिक्षा के लिए चला गया. उस दिन निर्धन ब्राह्मण को भिक्षा में बहुत धन मिला. जिससे उसने बंधु-बाँधवों के साथ मिलकर श्री सत्यनारायण भगवान का व्रत संपन्न किया.

भगवान सत्यनारायण का व्रत संपन्न करने के बाद वह निर्धन ब्राह्मण सभी दुखों से छूट गया और अनेक प्रकार की संपत्तियों से युक्त हो गया. उसी समय से यह ब्राह्मण हर माह इस व्रत को करने लगा. इस तरह से सत्यनारायण भगवान के व्रत को जो मनुष्य करेगा वह सभी प्रकार के पापों से छूटकर मोक्ष को प्राप्त होगा. जो मनुष्य इस व्रत को करेगा वह भी सभी दुखों से मुक्त हो जाएगा.

सूत जी बोले कि इस तरह से नारद जी से नारायण जी का कहा हुआ श्रीसत्यनारायण व्रत को मैने तुमसे कहा. हे विप्रो ! मैं अब और क्या कहूँ? ऋषि बोले – हे मुनिवर ! संसार में उस विप्र से सुनकर और किस-किस ने इस व्रत को किया, हम सब इस बात को सुनना चाहते हैं. इसके लिए हमारे मन में श्रद्धा का भाव है.

सूत जी बोले – हे मुनियों! जिस-जिस ने इस व्रत को किया है, वह सब सुनो ! एक समय वही विप्र धन व ऎश्वर्य के अनुसार अपने बंधु-बाँधवों के साथ इस व्रत को करने को तैयार हुआ. उसी समय एक एक लकड़ी बेचने वाला बूढ़ा आदमी आया और लकड़ियाँ बाहर रखकर अंदर ब्राह्मण के घर में गया. प्यास से दुखी वह लकड़हारा उनको व्रत करते देख विप्र को नमस्कार कर पूछने लगा कि आप यह क्या कर रहे हैं तथा इसे करने से क्या फल मिलेगा? कृपया मुझे भी बताएँ. ब्राह्मण ने कहा कि सब मनोकामनाओं को पूरा करने वाला यह सत्यनारायण भगवान का व्रत है. इनकी कृपा से ही मेरे घर में धन धान्य आदि की वृद्धि हुई है.

विप्र से सत्यनारायण व्रत के बारे में जानकर लकड़हारा बहुत प्रसन्न हुआ. चरणामृत लेकर व प्रसाद खाने के बाद वह अपने घर गया. लकड़हारे ने अपने मन में संकल्प किया कि आज लकड़ी बेचने से जो धन मिलेगा उसी से श्रीसत्यनारायण भगवान का उत्तम व्रत करूँगा. मन में इस विचार को ले बूढ़ा आदमी सिर पर लकड़ियाँ रख उस नगर में बेचने गया जहाँ धनी लोग ज्यादा रहते थे. उस नगर में उसे अपनी लकड़ियों का दाम पहले से चार गुना अधिक मिलता है.

बूढ़ा प्रसन्नता के साथ दाम लेकर केले, शक्कर, घी, दूध, दही और गेहूँ का आटा ले और सत्यनारायण भगवान के व्रत की अन्य सामग्रियाँ लेकर अपने घर गया. वहाँ उसने अपने बंधु-बाँधवों को बुलाकर विधि विधान से सत्यनारायण भगवान का पूजन और व्रत किया. इस व्रत के प्रभाव से वह बूढ़ा लकड़हारा धन पुत्र आदि से युक्त होकर संसार के समस्त सुख भोग अंत काल में बैकुंठ धाम चला गया.

।।इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा का द्वितीय अध्याय संपूर्ण।।

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण । भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।

श्री सत्यनारायण भगवान की जय ।।

तीसरा अध्याय 

सूतजी बोले – हे श्रेष्ठ मुनियों, अब आगे की कथा कहता हूँ. पहले समय में उल्कामुख नाम का एक बुद्धिमान राजा था. वह सत्यवक्ता और जितेन्द्रिय था. प्रतिदिन देव स्थानों पर जाता और निर्धनों को धन देकर उनके कष्ट दूर करता था. उसकी पत्नी कमल के समान मुख वाली तथा सती साध्वी थी. भद्रशीला नदी के तट पर उन दोनो ने श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत किया. उसी समय साधु नाम का एक वैश्य आया. उसके पास व्यापार करने के लिए बहुत सा धन भी था. राजा को व्रत करते देखकर वह विनय के साथ पूछने लगा – हे राजन ! भक्तिभाव से पूर्ण होकर आप यह क्या कर रहे हैं? मैं सुनने की इच्छा रखता हूँ तो आप मुझे बताएँ.

राजा बोला – हे साधु! अपने बंधु-बाँधवों के साथ पुत्रादि की प्राप्ति के लिए एक महाशक्तिमान श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत व पूजन कर रहा हूँ. राजा के वचन सुन साधु आदर से बोला – हे राजन ! मुझे इस व्रत का सारा विधान कहिए. आपके कथनानुसार मैं भी इस व्रत को करुँगा. मेरी भी संतान नहीं है और इस व्रत को करने से निश्चित रुप से मुझे संतान की प्राप्ति होगी. राजा से व्रत का सारा विधान सुन, व्यापार से निवृत हो वह अपने घर गया.

साधु वैश्य ने अपनी पत्नी को संतान देने वाले इस व्रत का वर्णन कह सुनाया और कहा कि जब मेरी संतान होगी तब मैं इस व्रत को करुँगा. साधु ने इस तरह के वचन अपनी पत्नी लीलावती से कहे. एक दिन लीलावती पति के साथ आनन्दित हो सांसारिक धर्म में प्रवृत होकर सत्यनारायण भगवान की कृपा से गर्भवती हो गई. दसवें महीने में उसके गर्भ से एक सुंदर कन्या ने जन्म लिया. दिनोंदिन वह ऎसे बढ़ने लगी जैसे कि शुक्ल पक्ष का चंद्रमा बढ़ता है. माता-पिता ने अपनी कन्या का नाम कलावती रखा.

एक दिन लीलावती ने मीठे शब्दों में अपने पति को याद दिलाया कि आपने सत्यनारायण भगवान के जिस व्रत को करने का संकल्प किया था उसे करने का समय आ गया है, आप इस व्रत को करिये. साधु बोला कि हे प्रिये! इस व्रत को मैं उसके विवाह पर करुँगा. इस प्रकार अपनी पत्नी को आश्वासन देकर वह नगर को चला गया. कलावती पिता के घर में रह वृद्धि को प्राप्त हो गई. साधु ने एक बार नगर में अपनी कन्या को सखियों के साथ देखा तो तुरंत ही दूत को बुलाया और कहा कि मेरी कन्या के योग्य वर देख कर आओ. साधु की बात सुनकर दूत कंचन नगर में पहुंचा और वहाँ देखभाल कर लड़की के सुयोग्य वाणिक पुत्र को ले आया. सुयोग्य लड़के को देख साधु ने बंधु-बाँधवों को बुलाकर अपनी पुत्री का विवाह कर दिया लेकिन दुर्भाग्य की बात ये कि साधु ने अभी भी श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत नहीं किया.

इस पर श्री भगवान क्रोधित हो गए और श्राप दिया कि साधु को अत्यधिक दुख मिले. अपने कार्य में कुशल साधु बनिया जमाई को लेकर समुद्र के पास स्थित होकर रत्नासारपुर नगर में गया. वहाँ जाकर दामाद-ससुर दोनों मिलकर चन्द्रकेतु राजा के नगर में व्यापार करने लगे. एक दिन भगवान सत्यनारायण की माया से एक चोर राजा का धन चुराकर भाग रहा था. उसने राजा के सिपाहियों को अपना पीछा करते देख चुराया हुआ धन वहाँ रख दिया जहाँ साधु अपने जमाई के साथ ठहरा हुआ था. राजा के सिपाहियों ने साधु वैश्य के पास राजा का धन पड़ा देखा तो वह ससुर-जमाई दोनों को बाँधकर प्रसन्नता से राजा के पास ले गए और कहा कि उन दोनों चोरों हम पकड़ लाएं हैं, आप आगे की कार्यवाही की आज्ञा दें.

राजा की आज्ञा से उन दोनों को कठिन कारावास में डाल दिया गया और उनका सारा धन भी उनसे छीन लिया गया. श्रीसत्यनारायण भगवान से श्राप से साधु की पत्नी भी बहुत दुखी हुई. घर में जो धन रखा था उसे चोर चुरा ले गए. शारीरिक तथा मानसिक पीड़ा व भूख प्यास से अति दुखी हो अन्न की चिन्ता में कलावती एक ब्राह्मण के घर गई. वहाँ उसने श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत होते देखा फिर कथा भी सुनी वह प्रसाद ग्रहण कर वह रात को घर वापिस आई. माता ने कलावती से पूछा कि हे पुत्री अब तक तुम कहाँ थी़? तेरे मन में क्या है?

कलावती ने अपनी माता से कहा – हे माता ! मैंने एक ब्राह्मण के घर में श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत देखा है. कन्या के वचन सुन लीलावती भगवान के पूजन की तैयारी करने लगी. लीलावती ने परिवार व बंधुओं सहित सत्यनारायण भगवान का पूजन किया और उनसे वर माँगा कि मेरे पति तथा जमाई शीघ्र घर आ जाएँ. साथ ही यह भी प्रार्थना की कि हम सब का अपराध क्षमा करें. श्रीसत्यनारायण भगवान इस व्रत से संतुष्ट हो गए और राजा चन्द्रकेतु को सपने में दर्शन दे कहा कि – हे राजन ! तुम उन दोनो वैश्यों को छोड़ दो और तुमने उनका जो धन लिया है उसे वापिस कर दो. अगर ऎसा नहीं किया तो मैं तुम्हारा धन राज्य व संतान सभी को नष्ट कर दूँगा. राजा को यह सब कहकर वह अन्तर्धान हो गए.

प्रात:काल सभा में राजा ने अपना सपना सुनाया फिर बोले कि बणिक पुत्रों को कैद से मुक्त कर सभा में लाओ. दोनो ने आते ही राजा को प्रणाम किया. राजा मीठी वाणी में बोला – हे महानुभावों ! भाग्यवश ऎसा कठिन दुख तुम्हें प्राप्त हुआ है लेकिन अब तुम्हें कोई भय नहीं है. ऎसा कह राजा ने उन दोनों को नए वस्त्राभूषण भी पहनाए और जितना धन उनका लिया था उससे दुगुना धन वापिस कर दिया. दोनो वैश्य अपने घर को चल दिए.

।।इति श्रीसत्यनारायण भगवान व्रत कथा का तृतीय अध्याय संपूर्ण ।।

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण ।भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।

श्री सत्यनारायण भगवान की जय ।।

चतुर्थ अध्याय 

सूतजी बोले – वैश्य ने मंगलाचार कर अपनी यात्रा आरंभ की और अपने नगर की ओर चल दिए. उनके थोड़ी दूर जाने पर एक दण्डी वेशधारी श्रीसत्यनारायण ने उनसे पूछा – हे साधु तेरी नाव में क्या है? अभिवाणी वणिक हंसता हुआ बोला – हे दण्डी ! आप क्यों पूछते हो? क्या धन लेने की इच्छा है? मेरी नाव में तो बेल व पत्ते भरे हुए हैं. वैश्य के कठोर वचन सुन भगवान बोले – तुम्हारा वचन सत्य हो! दण्डी ऎसे वचन कह वहाँ से दूर चले गए. कुछ दूर जाकर समुद्र के किनारे बैठ गए. दण्डी के जाने के बाद साधु वैश्य ने नित्य क्रिया के पश्चात नाव को ऊँची उठते देखकर अचंभा माना और नाव में बेल-पत्ते आदि देख वह मूर्छित हो जमीन पर गिर पड़ा.

मूर्छा खुलने पर वह अत्यंत शोक में डूब गया तब उसका दामाद बोला कि आप शोक ना मनाएँ, यह दण्डी का शाप है इसलिए हमें उनकी शरण में जाना चाहिए तभी हमारी मनोकामना पूरी होगी. दामाद की बात सुनकर वह दण्डी के पास पहुँचा और अत्यंत भक्तिभाव नमस्कार कर के बोला – मैंने आपसे जो जो असत्य वचन कहे थे उनके लिए मुझे क्षमा दें, ऎसा कह कहकर महान शोकातुर हो रोने लगा तब दण्डी भगवान बोले – हे वणिक पुत्र ! मेरी आज्ञा से बार-बार तुम्हें दुख प्राप्त हुआ है. तू मेरी पूजा से विमुख हुआ.

साधु बोला – हे भगवान ! आपकी माया से ब्रह्मा आदि देवता भी आपके रूप को नहीं जानते तब मैं अज्ञानी कैसे जान सकता हूँ. आप प्रसन्न होइए, अब मैं सामर्थ्य के अनुसार आपकी पूजा करूँगा. मेरी रक्षा करो और पहले के समान नौका में धन भर दो. साधु वैश्य के भक्तिपूर्वक वचन सुनकर भगवान प्रसन्न हो गए और उसकी इच्छानुसार वरदान देकर अन्तर्धान हो गए. ससुर-जमाई जब नाव पर आए तो नाव धन से भरी हुई थी फिर वहीं अपने अन्य साथियों के साथ सत्यनारायण भगवान का पूजन कर अपने नगर को चल दिए. जब नगर के नजदीक पहुँचे तो दूत को घर पर खबर करने के लिए भेज दिया. दूत साधु की पत्नी को प्रणाम कर कहता है कि मालिक अपने दामाद सहित नगर के निकट आ गए हैं.

दूत की बात सुन साधु की पत्नी लीलावती ने बड़े हर्ष के साथ सत्यनारायण भगवान का पूजन कर अपनी पुत्री कलावती से कहा कि मैं अपने पति के दर्शन को जाती हूँ तू कार्य पूर्ण कर शीघ्र आ जा! माता के ऎसे वचन सुन कलावती जल्दी में प्रसाद छोड़ अपने पति के पास चली गई. प्रसाद की अवज्ञा के कारण श्रीसत्यनारायण भगवान रुष्ट हो गए और नाव सहित उसके पति को पानी में डुबो दिया. कलावती अपने पति को वहाँ ना पाकर रोती हुई जमीन पर गिर गई. नौका को डूबा हुआ देख व कन्या को रोता देख साधु दुखी होकर बोला कि हे प्रभु ! मुझसे तथा मेरे परिवार से जो भूल हुई है उसे क्षमा करें.

साधु के दीन वचन सुनकर श्रीसत्यनारायण भगवान प्रसन्न हो गए और आकाशवाणी हुई – हे साधु! तेरी कन्या मेरे प्रसाद को छोड़कर आई है इसलिए उसका पति अदृश्य हो गया है. यदि वह घर जाकर प्रसाद खाकर लौटती है तो इसे इसका पति अवश्य मिलेगा. ऎसी आकाशवाणी सुन कलावती घर पहुंचकर प्रसाद खाती है और फिर आकर अपने पति के दर्शन करती है. उसके बाद साधु अपने बंधु-बाँधवों सहित श्रीसत्यनारायण भगवान का विधि-विधान से पूजन करता है. इस लोक का सुख भोग वह अंत में स्वर्ग जाता है.

।।इति श्री सत्यनारायण भगवान व्रत कथा का चतुर्थ अध्याय संपूर्ण ।।

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण । भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।

श्री सत्यनारायण भगवान की जय ।।

पाँचवां अध्याय 

सूतजी बोले – हे ऋषियों ! मैं और भी एक कथा सुनाता हूँ, उसे भी ध्यानपूर्वक सुनो! प्रजापालन में लीन तुंगध्वज नाम का एक राजा था. उसने भी भगवान का प्रसाद त्याग कर बहुत ही दुख सहन किया. एक बार वन में जाकर वन्य पशुओं को मारकर वह बड़ के पेड़ के नीचे आया. वहाँ उसने ग्वालों को भक्ति-भाव से अपने बंधुओं सहित सत्यनारायण भगवान का पूजन करते देखा. अभिमानवश राजा उन्हें देखकर भी पूजा स्थान में नहीं गया और ना ही उसने भगवान को नमस्कार किया. ग्वालों ने राजा को प्रसाद दिया लेकिन उसने वह प्रसाद नहीं खाया और प्रसाद को वहीं छोड़ वह अपने नगर को चला गया.

जब वह नगर में पहुंचा तो वहाँ सबकुछ तहस-नहस हुआ पाया तो वह शीघ्र ही समझ गया कि यह सब भगवान ने ही किया है. वह दुबारा ग्वालों के पास पहुंचा और विधि पूर्वक पूजा कर के प्रसाद खाया तो श्रीसत्यनारायण भगवान की कृपा से सब कुछ पहले जैसा हो गया. दीर्घकाल तक सुख भोगने के बाद मरणोपरांत उसे स्वर्गलोक की प्राप्ति हुई.

जो मनुष्य परम दुर्लभ इस व्रत को करेगा तो भगवान सत्यनारायण की अनुकंपा से उसे धन-धान्य की प्राप्ति होगी. निर्धन धनी हो जाता है और भयमुक्त हो जीवन जीता है. संतान हीन मनुष्य को संतान सुख मिलता है और सारे मनोरथ पूर्ण होने पर मानव अंतकाल में बैकुंठधाम को जाता है.

सूतजी बोले – जिन्होंने पहले इस व्रत को किया है अब उनके दूसरे जन्म की कथा  कहता हूँ. वृद्ध शतानन्द ब्राह्मण ने सुदामा का जन्म लेकर मोक्ष की प्राप्ति की. लकड़हारे ने अगले जन्म में निषाद बनकर मोक्ष प्राप्त किया. उल्कामुख नाम का राजा दशरथ होकर बैकुंठ को गए. साधु नाम के वैश्य ने मोरध्वज बनकर अपने पुत्र को आरे से चीरकर मोक्ष पाया. महाराज तुंगध्वज ने स्वयंभू होकर भगवान में भक्तियुक्त हो कर्म कर मोक्ष पाया.

।।इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा का पंचम अध्याय संपूर्ण ।।

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण । भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।

श्री सत्यनारायण भगवान की जय ।।

Shri Satyanarayan Katha in Sanskrit

Shri Satyanarayan Katha in Sanskrit::

प्रथमोऽध्याय: 

व्यास उवाच- 
एकदा नैमिषारण्ये ऋषय: शौनकादय:। 
पप्रच्छुर्मुनय: सर्वे सूतं पौराणिकं खलु॥1॥

ऋषय: ऊचु:- 
व्रतेन तपसा किं वा प्राप्यते वाञ्छितं फलम्‌। 
तत्सर्वं श्रोतुमिच्छाम: कथयस्व महामुने !॥2॥

सूत उवाच- नारदेनैव सम्पृष्टो भगवान्‌ कमलापति:। 
सुरर्षये यथैवाऽऽह तच्छृणुध्वं समाहिता:॥3॥

एकदा नारदो योगी परानुग्रहकाङ्‌क्षया।
पर्यटन्‌ विविधान्‌ लोकान्‌ मत्र्य लोकमुपागत:॥4॥

तत्र दृष्ट्‌वा जनान्‌ सर्वान्‌ नाना क्लेशसमन्वितान्‌।
नाना योनिसमुत्पन्नान्‌ क्लिश्यमानान्‌ स्वकर्मभि:॥5॥

केनोपायेन चैतेषां दु:खनाशो भवेद्‌ ध्रुवम्‌।
इति सञ्चिन्त्य मनसा विष्णुलोकं गतस्तदा ॥6॥

तत्र नारायणं देवं कृष्णवर्णं चतुर्भुजम्‌।
शङ्‌ख-चक्र- गदा-पद्‌म-वन मालाविभूषितम्‌॥7॥

दृष्ट्‌वा तं देवदेवेशं स्तोतुं समुपचक्रमे।
नारद-उवाच- नमो वाङ्‌मनसाऽतीतरूपायाऽनन्तशक्तये॥8॥

आदि-मध्याऽन्तहीनाय निर्गुणाय गुणात्मने।
सर्वेषामादिभूताय भक्तानामार्तिनाशिने॥9॥

श्रुत्वा स्तोत्रं ततो विष्णुर्नारदं प्रत्यभाषत। श्रीभगवानुवाच- 

किमर्थमागतोऽसि त्वं किं ते मनसि वर्तते।
कथयस्व महाभाग तत्सर्वं कथयामि ते ॥10॥ 

नारद उवाच- 
मत्र्यलोके जना: सर्वे नाना क्लेशसमन्विता:। 
नाना योनिसमुत्पन्ना: क्लिश्यन्ते पापकर्मभि:॥11॥

तत्कथं शमयेन्नाथ लघूपायेन तद्‌ वद। 
श्रोतुमिच्छामि तत्सर्वं कृपास्ति यदि ते मयि॥12॥

श्रीभगवानुवाच- 
साधु पृष्टं त्वया वत्स! लोकानुग्रहकाङ्‌क्षया। 
यत्कृत्वा मुच्यते मोहात्‌ तच्क्षुणुष्व वदामि ते॥13॥

व्रतमस्ति महत्पुण्यं स्वर्गे मत्र्ये च दुलर्भम्‌।
तव स्नेहान्मया वत्स! प्रकाश: क्रियतेऽधुना॥14॥

सत्यनारायणस्यैतद्‌ व्रतं सम्यग्विधानत:।
कृत्वा सद्य:सुखं भुक्त्वा परत्र मोक्षमाप्नुयात्‌॥15॥

तच्छ्रत्वा भगवद्‌ वाक्यं नारदो मुनिरब्रवीत्‌। नारद उवाच-
किं फलं किं विधानं च कृतं केनैव तद्‌व्रतम्‌॥16॥

तत्सर्वं विस्तराद्‌ बूरहि कदा कार्यं व्रतं हि तत्‌।
श्रीभगवानुवाच- दु:ख-शोकादिशमनं धन-धान्यप्रवर्धनम्‌॥17॥

सौभाग्य-सन्ततिकरं सर्वत्रा विजयप्रदम्‌। 
यस्मिन्‌ कस्मिन्‌ दिने मत्र्यो भक्ति श्रद्धासमन्वित:॥18॥

सत्यनारायणं देवं यजेच्चैव निशामुखे।
ब्राह्मणैर्बान्धवैश्चैव सहितो धर्मतत्पर:॥19॥

नैवेद्यं भक्तितो दद्यात्‌ सपादं भक्तिसंयुतम्‌।
रम्भाफलं घृतं क्षीरं गोधूमस्य च चूर्णकम्‌॥ 20॥

अभावे शालिचूर्णं वा शर्करा वा गुडं तथा।
सपादं सर्वभक्ष्याणि चैकीकृत्य निवेदयेत्‌ ॥21॥

विप्राय दक्षिणां दद्यात्‌ कथां श्रुत्वा जनै: सह।
ततश्च बन्धुभि: सार्धं विप्रांश्च प्रतिभोजयेत्‌॥22॥

प्रसादं भक्षयेद्‌ भक्त्यानृत्यगीतादिकं चरेत्‌।
ततश्च स्वगृहं गच्छेत्‌ सत्यनारायणं स्मरन्‌॥ 23॥

एवं कृते मनुष्याणां वाञ्छासिद्धिर्भवेद्‌ ध्रुवम्‌।
विशेषत: कलियुगे लघूपायोऽस्ति भूतले॥24॥

इति श्री स्कन्दपुराणे रेवाखण्डे सूत-शौन-संवादे सत्यनारायण-व्रत कथायां प्रथमोऽध्याय:॥1॥


द्वितीयोऽध्याय: 

सूत उवाच- 
अथाऽन्यत्‌ सम्प्रवक्ष्यामि कृतं येन पुरा व्रतम्‌। 
कश्चित्‌ काशीपुरे रम्ये ह्यासीद्‌ विप्रोऽतिनिर्धन:॥1॥

क्षुत्तृड्‌भ्यां व्याकुलो भूत्वा नित्यं बभ्राम भूतले।
दु:खितं ब्राह्मणं दृष्ट्‌वा भगवान्‌ ब्राह्मणप्रिय:॥2॥

वृद्धब्राह्मणरूपस्तं पप्रच्छ द्विजमादरात्‌। 
किमर्थं भ्रमसे विप्र! महीं नित्यं सुदु: खित: ॥3॥

तत्सर्वं श्रोतुमिच्छामि कथ्यतां द्विजसत्तम!।
ब्राह्मणोऽतिदरिद्रोऽहं भिक्षार्थं वै भ्रमे महीम्‌॥4॥

उपायं यदि जानासि कृपया कथय प्रभो!
वृद्धब्राह्मण उवाच- सत्यनारायणो विष्णुर्वछितार्थफलप्रद:॥5॥

तस्य त्वं पूजनं विप्र कुरुष्व व्रतमुत्तमम्‌।
यत्कृत्वा सर्वदु:खेभ्यो मुक्तो भवति मानव: ॥6॥

विधानं च व्रतस्यास्य विप्रायाऽऽभाष्य यत्नत:।
सत्यनारायणोवृद्ध-स्तत्रौवान्तर धीयत॥7॥

तद्‌ व्रतं सङ्‌करिष्यामि यदुक्तं ब्राह्मणेन वै।
इति सचिन्त्य विप्रोऽसौ रात्रौ निद्रां न लब्धवान्‌॥8॥

तत: प्रात: समुत्थाय सत्यनारायणव्रतम्‌।
करिष्य इति सङ्‌कल्प्य भिक्षार्थमगद्‌ द्विज:॥9॥

तस्मिन्नेव दिने विप्र: प्रचुरं द्रव्यमाप्तवान्‌।
तेनैव बन्धुभि: साद्‌र्धं सत्यस्य व्रतमाचरत्‌॥10॥

सर्वदु:खविनिर्मुक्त: सर्वसम्पत्‌ समन्वित:।
बभूव स द्विज-श्रेष्ठो व्रतास्यास्य प्रभावत:॥11॥

तत: प्रभृतिकालं च मासि मासि व्रतं कृतम्‌।
एवं नारायणस्येदं व्रतं कृत्वा द्विजोत्तम:॥12॥

सर्वपापविनिर्मुक्तो दुर्लभं मोक्षमाप्तवान्‌।
व्रतमस्य यदा विप्रा: पृथिव्यां सचरिष्यन्ति॥13॥

तदैव सर्वदु:खं च मनुजस्य विनश्यति।
एवं नारायणेनोक्तं नारदाय महात्मने ॥14॥

मया तत्कथितं विप्रा: किमन्यत्‌ कथयामि व:।
ऋषय ऊचु:- तस्माद्‌ विप्राच्छुरतं केन पृथिव्यां चरितं मुने। 
तत्सर्वं श्रोतुमिच्छाम:श्रद्धाऽस्माकं प्रजायते॥15॥

सूत उवाच-श्रृणुध्वं मुनय:सर्वे व्रतं येन कृतं भुवि।
एकदा स द्विजवरो यथाविभवविस्तरै:॥16॥

बन्धुभि: स्वजैन: सार्ध व्रतं कर्तुं समुद्यत:।
एतस्मिन्नन्तरे काले काष्ठक्रेता समागमत्‌॥17॥

बहि: काष्ठं च संस्थाप्य विप्रस्य गृहमाययौ।
तृष्णया पीडितात्मा च दृष्ट्‌वा विप्रकृतं व्रतम्‌ ॥18॥

प्रणिपत्य द्विजं प्राह किमिदं क्रियते त्वया।
कृते किं फलमाप्नोति विस्तराद्‌ वद मे प्रभो! ॥19॥

विप्र उवाच-सत्यनाराणस्येदं व्रतं सर्वेप्सित- प्रदम्‌।
तस्य प्रसादान्मे सर्वं धनधान्यादिकं महत्‌॥20॥

तस्मादेतत्‌ ब्रतं ज्ञात्वा काष्ठक्रेतातिहर्षित:।
पपौ जलं प्रसादं च भुक्त्वा स नगरं ययौ॥21॥

सत्यनारायणं देवं मनसा इत्यचिन्तयत्‌।
काष्ठं विक्रयतो ग्रामे प्राप्यते चाद्य यद्धनम्‌॥22॥

तेनैव सत्यदेवस्य करिष्ये व्रतमुत्तमम्‌।
इति सञ्चिन्त्य मनसा काष्ठं धृत्वा तु मस्तके॥23॥

जगाम नगरे रम्ये धनिनां यत्र संस्थिति:।
तद्‌दने काष्ठमूल्यं च द्विगुणं प्राप्तवानसौ॥24॥

तत: प्रसन्नहृदय: सुपक्वं कदलीफलम्‌।
शर्करा-घृत-दुग्धं च गोधूमस्य च चूर्णकम्‌ ॥25॥

कृत्वैकत्र सपादं च गृहीत्वा स्वगृहं ययौ।
ततो बन्धून्‌ समाहूय चकार विधिना व्रतम्‌॥26॥

तद्‌ व्रतस्य प्रभावेण धनपुत्रान्वितोऽभवत्‌।
इह लोके सुखं भुक्त्वा चान्ते सत्यपुरं ययौ॥27॥

इति श्री स्कन्दपुराणे रेवाखण्डे सूत शौनकसंवादे सत्यनारायण व्रतकथायां द्वितीयोऽध्याय: ॥2॥


 तृतीयोऽध्याय:ᅠ 

सूत उवाच- पुनरग्रे प्रवक्ष्यामि श्रृणुध्वं मुनिसत्तमा:।
पुरा चोल्कामुखो नाम नृपश्चासीन्महामति:॥1॥

जितेन्द्रिय: सत्यवादी ययौ देवालयं प्रति।
दिने दिने धनं दत्त्वा द्विजान्‌ सन्तोषयत्‌ सुधी:॥2॥

भार्या तस्य प्रमुग्धा च सरोजवदना सती।
भद्रशीलानदीतीरे सत्यस्य व्रतमाचरत्‌॥3॥

एतस्मिन्‌ समये तत्र साधुरेक: समागत:।
वाणिज्यार्थं बहुधनैरनेकै: परिपूरिताम्‌ ॥4॥

नावं संस्थाप्य तत्तीरे जगाम नृपतिं प्रति।
दृष्ट्‌वा स व्रतिनं भूपं पप्रच्छ विनयान्वित:॥5॥

साधुरुवाच-किमिदं कुरुषे राजन्‌! भक्तियुक्तेन चेतसा।
प्रकाशं कुरु तत्सर्वं श्रोतुमिच्छामि साम्प्रतम्‌॥6॥

राजोवाच- पूजनं क्रियते साधो! विष्णोरतुलतेजस: ।
व्रतं च स्वजनै: सार्धं पुत्राद्यावाप्तिकाम्यया॥7॥

भूपस्य वचनं श्रुत्वा साधु: प्रोवाच सादरम्‌।
सर्वं कथय में राजन्‌! करिष्येऽहं तवोदितम्‌॥8॥

ममापि सन्ततिर्नास्ति ह्येतस्माज्जायते ध्रुवम्‌।
ततो निवृत्य वाणिज्यात्‌ सानन्दो गृहमागत:॥9॥

भार्यायै कथितं सर्वं व्रतं सन्ततिदायकम्‌।
तदा व्रतं करिष्यामि यदा में सन्ततिर्भवेत्‌ ॥10॥

इति लीलावती प्राह स्वपत्नीं साधुसत्तम:।
एकस्मिन्‌ दिवसे तस्य भार्या लीलावती सती॥11॥

भर्तृयुक्ताऽऽनन्दचित्ताऽभवद्धर्मपरायणा।
गर्भिणी साऽभवत्तस्य भार्या सत्यप्रसादत: ॥12॥

दशमे मासि वै तस्या: कन्यारत्नमजायत।
दिने दिने सा ववृधे शुक्लपक्षे यथा शशी॥13॥

नाम्ना कलावती चेति तन्नामकरणं कृतम्‌।
ततो लीलावती प्राह स्वामिनं मधुरं वच:॥14॥

न करोषि किमर्थं वै पुरा सङ्‌कल्पितं व्रतम्‌।
साधुरुवाच-विवाहसमये त्वस्या: करिष्यामि व्रतं प्रिये!॥15॥

इति भार्यां समाश्वास्य जगाम नगरं प्रति।
तत: कलावती कन्या वृधपितृवेश्मनि॥16॥

दृष्ट्‌वा कन्यां तत: साधुर्नगरे सखिभि: सह।
मन्त्रायित्वा दुरतं दूतं प्रेषयामास धर्मवित्‌॥17॥

विवाहार्थं च कन्याया वरं श्रेष्ठ विचारय।
तेनाऽऽज्ञप्तश्च दूतोऽसौ काचनं नगरं ययौ ॥18॥

तस्मादेकं वणिक्पुत्रां समादायाऽऽगतो हि स:।
दृष्ट्‌वा तु सुन्दरं बालं वणिक्‌पुत्रां गुणान्वितम्‌॥19॥

ज्ञातिभि-र्बन्धुभि: सार्धं परितुष्टेन चेतसा।
दत्तवान्‌ साधुपुत्रााय कन्यां विधि-विधानत: ॥20॥

ततो भाग्यवशात्तेन विस्मृतं व्रतमुत्तमम्‌।
विवाहसमये तस्यास्तेन रुष्टोऽभवत्‌ प्रभु: ॥21॥

तत: कालेन नियतो निजकर्मविशारद:।
वाणिज्यार्थं तत: शीघ्रं जामातृसहितो वणिक्‌॥22॥

रत्नसारपुरे रम्ये गत्वा सिन्धुसमीपत:।
वाणिज्यमकरोत्‌ साधुर्जामात्रा श्रीमता सह॥ 23॥

तौ गतौ नगरे रम्ये चन्द्रकेतोर्नृपस्य च।
एतस्मिन्नेव काले तु सत्यनारायण: प्रभु: ॥24॥

भ्रष्टप्रतिज्ञमा-लोक्य शापं तस्मै प्रदत्तवान्‌।
दारुणं कठिनं चास्य महद्‌दु:खं भविष्यिति॥25॥

एकस्मिन्‌ दिवसे राज्ञो धनमादाय तस्कर:।
तत्रौव चागतश्चौरौ वणिजौ यत्र संस्थितौ॥26॥

तत्पश्चाद्‌ धावकान्‌ दूतान्‌ दृष्ट्‌वा भीतेन चेतसा।
धनं संस्थाप्य तत्रौव स तु शिघ्रमलक्षित:॥27॥

ततो दूता: समायाता यत्रास्ते सज्जनो वणिक्‌।
द्दष्ट्‌वा नृपधनं तत्र बद्‌ध्वाऽ ऽनीतौ वणिक्सुतौ॥28॥

हर्षेण धावमानाश्च ऊचुर्नृपसमीपत:।
तस्करौ द्वौ समानीतौ विलोक्याऽऽज्ञापय प्रभो॥29॥

राज्ञाऽऽज्ञप्तास्तत: शीघ्रं दृढं बद्‌ध्वा तु तावुभौ।
स्थापितौ द्वौ महादुर्गे कारागारेऽविचारत:॥30॥

मायया सत्यदेवस्य न श्रुतं कैस्तयोर्वच:।
अतस्तयोर्धनं राज्ञा गृहीतं चन्द्रकेतुना॥31॥

तच्छापाच्च तयोर्गेहे भार्या चैवातिदु:खिता।
चौरेणापहृतं सर्वं गृहे यच्च स्थितं धनम्‌॥32॥

आधिव्याधिसमायुक्ता क्षुत्पिपसातिदु:खिता।
अन्नचिन्तापरा भूत्वा बभ्राम च गृहे गृहे॥33॥

कलावती तु कन्यापि बभ्राम प्रतिवासरम्‌।
एकस्मिन्‌ दिवसे जाता क्षुधार्ता द्विजमन्दिरम्‌ ॥34॥

गत्वाऽपश्यद्‌ व्रतं तत्र सत्यनारायणस्य च।
उपविश्य कथां श्रुत्वा वरं सम्प्रार्थ्य वाछितम्‌॥35॥

प्रसादभक्षणं कृत्वा ययौ रात्रौ गृहं प्रति।
माता लीलावती कन्यां कथयामास प्रेमत:॥36॥

पुत्रि रात्रौ स्थिता कुत्रा किं ते मनसि वर्तते।
कन्या कलावती प्राह मातरं प्रति सत्वरम्‌॥37॥

द्विजालये व्रतं मातर्दृष्टं वाञ्छितसिद्धिदम्‌।
तच्छ्रुत्वा कन्यका वाक्यं व्रतं कर्तु समुद्यता॥38॥

सा तदा तु वणिग्भार्या सत्यनारायणस्य च।
व्रतं चक्रे सैव साध्वी बन्धुभि: स्वजनै: सह॥39॥

भर्तृ-जामातरौ क्षिप्रमागच्छेतां स्वमाश्रमम्‌।
इति दिव्यं वरं बब्रे सत्यदेवं पुन: पुन:॥40॥

अपराधं च मे भर्तुर्जामातु: क्षन्तुमर्हसि।
व्रतेनानेन तुष्टोऽसौ सत्यनारायण: पुन:॥41॥

दर्शयामास स्वप्नं हि चन्द्रकेतुं नृपोत्तमम्‌।
वन्दिनौ मोचय प्रातर्वणिजौ नृपसत्तम!॥42॥

देयं धनं च तत्सर्वं गृहीतं यत्त्वयाऽधुना।
नो चेत्‌ त्वा नाशयिष्यामि सराज्यं-धन-पुत्रकम्‌॥43॥

एवमाभाष्य राजानं ध्यानगम्योऽभवत्‌ प्रभु:।
तत: प्रभातसमये राजा च स्वजनै: सह॥44॥

उपविश्य सभामध्ये प्राह स्वप्नं जनं प्रति॥
बद्धौ महाजनौ शीघ्रं मोचय द्वौ वणिक्सुतौ॥45॥

इति राज्ञो वच: श्रुत्वा मोचयित्वा महाजनौ।
समानीय नृपस्याऽग्रे प्राहुस्ते विनयान्विता:॥46॥

आनीतौ द्वौ वणिक्पुत्रौ मुक्त्वा निगडबन्धनात्‌।
ततो महाजनौ नत्वा चन्द्रकेतुं नृपोत्तमम्‌॥47॥

स्मरन्तौ पूर्ववृत्तान्तं नोचतुर्भयविद्दलौ।
राजा वणिक्सुतौ वीक्ष्य वच: प्रोवाच सादरम्‌॥48॥

दैवात्‌ प्राप्तं महद्‌दु:खमिदानीं नास्ति वै भयम्‌।
तदा निगडसन्त्यागं क्षौरकर्माऽद्यकारयत्‌॥49॥

वस्त्लङ्‌कारकं दत्त्वा परितोष्य नृपश्च तौ।
पुरस्कृत्य वणिक्पुत्रौ वचसाऽतोच्चयद्‌ भृशम्‌॥50॥

पुराऽऽनीतं तु यद्‌ द्रव्यं द्विगुणीकृत्य दत्तवान्‌।
प्रोवाच तौ ततो राजा गच्छ साधो! निजाश्रमम्‌॥51॥

राजानं प्रणिपत्याऽऽह गन्तव्यं त्वत्प्रसादत:।
इत्युक्त्वा तौ महावैश्यौ जग्मतु: स्वगृहं प्रति॥52॥

इति श्री स्कन्दपुराणे रेवाखण्डे सूतशौनकसंवादे सत्यनारायणव्रतकथायां तृतीयोध्याय:।


चतुर्थोध्याय:ᅠ 

सूत उवाच-यात्रां तु कृतवान्‌ साधुर्मङ्‌गलायनपूर्विकाम्‌।
ब्राह्मणेभ्यो धनं दत्त्वा तदा तु नगरं ययौ॥1॥

कियद्‌ दूरे गते साधौ सत्यनारायण: प्रभु:।
जिज्ञासां कृतवान्‌ साधो! किमस्ति तव नौ स्थितम्‌॥2॥

ततो महाजनौ मत्तौ हेलया च प्रहस्य वै।
कथं पृच्छसि भो दण्डिन्! मुद्रां नेतुं किमिच्छसि॥3॥

लता-पत्रादिकं चैव वर्तते तरणौ मम।
निष्ठुरं च वच: श्रुत्वा सत्यं भवतु ते वच:॥4॥

एवमुक्त्वा गत: शीघ्रं दण्डी तस्य समीपत:।
कियद्‌दूरे ततो गत्वा स्थित: सिन्धुसमीपत:॥5॥

गते दण्डिनि साधुश्च कृतनित्यक्रियस्तदा।
उत्थितां तरणीं ट्टष्ट्‌वा विस्मयं परमं ययौ ॥6॥

दृष्ट्‌वा लतादिकं चैव मूच्र्छितो न्यपतद्‌ भुवि।
लब्धसंज्ञो वणिक्‌ पुत्रास्ततश्चिन्ताऽन्वितोऽभवत्‌॥7॥

तदा तु दुहितु: कान्तो वचनं चेदमब्रवीत्‌॥
किमर्थं क्रियते शोक: शापो दत्तश्च दण्डिना॥8॥

शक्यतेऽनेन सर्वं हि कर्तुं चात्रा न संशय:।
अतस्तच्छरणं याहि वञ्छितार्थो भविष्यति ॥9॥

जामातुर्वचनं श्रुत्वा तत्सकाशं गतस्तदा॥
द्दष्ट्‌वा च दण्डिनं भक्त्या नत्वा प्रोवाच सादरम्‌॥10॥

क्षमस्व चापराधं मे यदुक्तं तव सन्निधौ॥
एवं पुन: पुनर्नत्वा महाशोकाऽऽकुलोऽभवत्‌॥11॥

प्रोवाच वचनं दण्डी विलपन्तं विलोक्य च।
मारोदी: श्रृणु मद्वाक्यं मम पूजाबहिर्मुख:॥12॥

ममाऽऽज्ञया च दुर्बुद्‌धे! लब्धं दु:खं मुहुर्मुहु:।
तच्छ्रुत्वा भगवद्‌ वाक्यं व्रतं कर्तुं समुद्यत:॥13॥

साधुरुवाच-त्वन्मायामोहिता: सर्वे ब्रह्माद्यास्त्रिदिवौकस:।
न जानन्ति गुणान्‌ रूपं तवाऽऽश्चर्यर्ममिदं प्रभो॥14॥

मूढोऽहं त्वां कथं जाने मोहितस्तव मायया।
प्रसीद पूजमिष्यामि यथाविभवविस्तरै:॥15॥

पुरा वित्तैश्च तत्सर्वै: पाहि मां शरणागतम्‌।
श्रुत्वा भक्तियुतं वाक्यं परितुष्टो जनार्दन:॥16॥

वरं च वाञ्छितं दत्त्वा तत्रौवाऽन्तर्दधे हरि:।
ततो नौकां समारुह्य दृष्ट्‌वा वित्तप्रपूरिताम्‌॥17॥

कृपया सत्यदेवस्य सफलं वाञ्छितं मम।
इत्युक्त्वा स्वजनै: सार्धं पूजां कृत्वा यथाविधि॥18॥

हर्षेण चाऽभवत्पूर्ण: सत्यदेवप्रसादत:।
नावं संयोज्य यत्नेन स्वदेशगमनं कृतम्‌॥19॥

साधुर्जामातरं प्राह पश्य रत्नपुरीं मम।
दूतं च प्रेषयामास निजवित्तस्य रक्षकम्‌॥20॥

दूतोऽसौ नगरं गत्वा साधुभार्यां विलोक्य च।
प्रोवाच वाञ्छितंवाक्यं नत्वा बद्धाजलिस्तदा॥21॥

निकटे नगरस्यैव जामात्रा सहितो वणिक्‌।
आगतो बन्धुवर्गैश्च वित्तैश्च बहुभिर्युत:॥22॥

श्रुत्वा दूतमुखाद्‌ वाक्यं महाहर्षवती सती।
सत्यपूजां तत: कृत्वा प्रोवाच तनुजां प्रति॥23॥

ब्रजामि शीघ्रमागच्छ साधुसन्दर्शनाय च।
इति मातृवच: श्रुत्वा व्रतं कृत्वा समासत:॥24॥

प्रसादं च परित्यज्य गता साऽपि पतिं प्रति।
तेन रुष्ट: सत्यदेवो भर्तारं तरणीं तथा॥25॥

संहृत्य च धनै: सार्धं जले तस्मिन्नमज्जयत्‌।
तत: कलावती कन्या न विलोक्य निजं पतिम्‌॥26॥

शोकेन महता तत्र रुदती चाऽपतद्‌ भुवि।
दृष्ट्‌वा तथाविधां नौकां कन्यां च बहुदु:खिताम्‌ ॥27॥

भीतेन मनसा साधु: किमाश्चर्यमिदं भवेत्‌ 
चिन्त्यमानाश्च ते सर्वे बभूवुस्तरिवाहका:॥28॥

ततो लीलावती कन्या दृष्ट्‌वा सा विह्नलाऽभवत्‌।
विललापऽतिदु: खेन भर्तारं चेदमब्रतीत्‌॥29॥

इदानीं नौकया सार्धं कथं सोऽभूदलक्षित:।
न जाने कस्य देवस्य हेलया चैव सा हृता॥30॥

सत्यदेवस्य माहात्म्यं ज्ञातुं वा केन शक्यते।
इत्युक्त्वा विलालपैवं ततश्च स्वजनै: सह॥31॥

ततौ लीलावती कन्या क्रोडे कृत्वा रुरोद ह।
तत: कलावती कन्या नष्टे स्वामिनि दु:खिता॥32॥

गृहीत्वा पादुकां तस्याऽनुगन्तुं च मनोदधे।
कन्यायाश्चरितं दृष्ट्‌वा सभार्य: सज्जनो वणिक्‌॥33॥

अतिशोकेन सन्तप्तश्चिन्तयामास धर्मवित्‌।
हृतं वा सत्यदेवेन भ्रान्तोऽहं सत्यमायया॥34॥

सत्यपूजां करिष्यामि यथाविभवविस्तरम्‌।
इति सर्वान्‌ समाहूय कथयित्वा मनोरथम्‌॥35॥

नत्वा च दण्डवद्‌ भूमौ सत्यदेवं पुन: पुन:।
ततस्तुष्ट: सत्यदेवो दीनानां परिपालक:॥36॥

जगाद वचनं चैनं कृपया भक्तवत्सल:।
त्यक्त्त्वा प्रसादं ते कन्या पतिं दुरष्टुं समागता॥37॥

अतोऽदृष्टोभवत्तस्या: कन्यकाया: पतिध्र्रुवम्‌।
गृहं गत्वा प्रसादं च भुक्त्वा साऽऽयाति चेत्पुन:॥38॥

लब्धभत्ररी सुता साधो! भविष्यति न संशय:।
कन्यका तादृशं वाक्यं श्रुत्वा गगनमण्डलात्‌॥39॥

क्षिपंर तदा गृहं गत्वा प्रसादं च बुभोज सा।
तत्‌ पश्चात्पुनरागत्य सा ददर्श निजं पतिम्‌॥40॥

तत: कलावती कन्या जगाद पितरं प्रति।
इदानीं च गृहं याहि विलम्बं कुरुषे कथम्‌॥41॥

तच्छ्रुत्वा कन्यकावाक्यं सन्तुष्टोऽभूद वणिक्सुत:।
पूजनं सत्यदेवस्य कृत्वा विधिविधानत:॥42॥

धनैर्बन्धुगणै: सार्धं जगाम निजमन्दिरम्‌॥
पौर्णमास्यां च सङ्‌क्रान्तौ कृतवान्‌ सत्यपूजनम्‌॥43॥

इह लोके सुखं भुक्त्वा चान्ते सत्यपुरं ययौ॥44॥

इति श्री सकन्दपुराणे रेवाखण्डे सूतशौनकसंवादे सत्यनारायणव्रतकथायां चतुर्थोऽध्याय:॥4॥

 पञ्चमोध्याय:ᅠ

सूत उवाच- अथान्यत् संप्रवक्ष्यामि श्रृणध्वं मुनिसत्तमा:॥
आसीत्‌ तुङ्‌गध्वजो राजा प्रजापालनतत्पर:॥1॥

प्रसादं सत्यदेवस्य त्यक्त्त्वा दु:खमवाप स:।
एकदा स वनं गत्वा हत्वा बहुविधान्‌ पशून्‌॥2॥

आगत्य वटमूलं च दृष्ट्‌वा सत्यस्य पूजनम्‌।
गोपा: कुर्वन्ति सन्तुष्टा भक्तियुक्ता: सबन्धवा:॥3॥

राजा दृष्ट्‌वा तु दर्पेण न गतो न ननाम स:।
ततो गोपगणा: सर्वे प्रसादं नृपसन्निधौ ॥4॥

संस्थाप्य पुनरागत्य भुक्त्वा सर्वे यथेप्सितम्‌।
तत: प्रसादं संत्यज्य राजा दु:खमवाप स:॥5॥

तस्य पुत्राशतं नष्टं धनधान्यादिकं च यत्‌।
सत्यदेवेन तत्सर्वं नाशितं मम निश्चितम्‌॥6॥

अतस्तत्रैव गच्छामि यत्र देवस्य पूजनन्‌।
मनसा तु विनिश्चित्य ययौ गोपालसन्निधौ॥7॥

ततोऽसौ सत्यदेवस्य पूजां गोपगणै: सह।
भक्तिश्रद्धान्वितो भूत्वा चकार विधिना नृप:॥8॥

सत्यदेवप्रसादेन धनपुत्राऽन्वितोऽभवत्‌।
इह लोके सुखं भुक्त्वा पश्चात्‌ सत्यपुरं ययौ॥9॥

य इदं कुरुते सत्यव्रतं परम दुर्लभम्‌।
श्रृणोति च कथां पुण्यां भक्तियुक्तां फलप्रदाम्‌॥10॥

धनधान्यादिकं तस्य भवेत्‌ सत्यप्रसादत:।
दरिद्रो लभते वित्तं बद्धो मुच्येत बन्धनात्‌॥11॥

भीतो भयात्‌ प्रमुच्येत सत्यमेव न संशय:।
ईप्सितं च फलं भुक्त्वा चान्ते सत्यपुरं ब्रजेत्‌॥12॥

इति व: कथितं विप्रा: सत्यनारायणव्रतम्‌।
यत्कृत्वा सर्वदु:खेभ्यो मुक्तो भवति मानव:॥13॥

विशेषत: कलियुगे सत्यपूजा फलप्रदा।
केचित्कालं वदिष्यन्ति सत्यमीशं तमेव च॥14॥

सत्यनारायणं केचित्‌ सत्यदेवं तथापरे।
नाना रूपधरो भूत्वा सर्वेषामीप्सितप्रद:॥15॥

भविष्यति कलौ सत्यव्रतरूपी सनातन:।
श्रीविष्णुना धृतं रूपं सर्वेषामीप्सितप्रदम्‌॥16॥

श्रृणोति य इमां नित्यं कथा परमदुर्लभाम्‌।
तस्य नश्यन्ति पापानि सत्यदेव प्रसादत:॥17॥

व्रतं यैस्तु कृतं पूर्वं सत्यनारायणस्य च।
तेषां त्वपरजन्मानि कथयामि मुनीश्वरा:॥18॥

शतानन्दो महा-प्राज्ञ: सुदामा ब्राह्मणोऽभवत्‌।
तस्मिन्‌ जन्मनि श्रीकृष्णं ध्यात्वा मोक्षमवाप ह॥19॥

काष्ठभारवहो भिल्लो गुहराजो बभूव ह।
तस्मिन्‌ जन्मनि श्रीरामसेवया मोक्षमाप्तवान्‌॥20॥

उल्कामुखो महाराजो नृपो दशरथो-ऽभवत्‌।
श्रीरङ्‌नाथं सम्पूज्य श्रीवैकुण्ठं तदाऽगमत्‌॥21॥

धार्मिक: सत्यसन्धश्च साधुर्मोरध्वजोऽभवत्‌।
 

Arati of Shri Satyanarayan Bhagwan

ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी जय लक्ष्मीरमणा ।
सत्यनारायण स्वामी ,जन पातक हरणा ॥ जय लक्ष्मीरमणा

रत्नजडित सिंहासन , अद्भुत छवि राजें ।
नारद करत निरतंर घंटा ध्वनी बाजें ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी….

प्रकट भयें कलिकारण ,द्विज को दरस दियो ।
बूढों ब्राम्हण बनके ,कंचन महल कियों ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

दुर्बल भील कठार, जिन पर कृपा करी ।
च्रंदचूड एक राजा तिनकी विपत्ति हरी ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

वैश्य मनोरथ पायों ,श्रद्धा तज दिन्ही ।
सो फल भोग्यों प्रभूजी , फेर स्तुति किन्ही ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

भाव भक्ति के कारन .छिन छिन रुप धरें ।
श्रद्धा धारण किन्ही ,तिनके काज सरें ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

ग्वाल बाल संग राजा ,वन में भक्ति करि ।
मनवांचित फल दिन्हो ,दीन दयालु हरि ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

चढत प्रसाद सवायों ,दली फल मेवा ।
धूप दीप तुलसी से राजी सत्य देवा ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

सत्यनारायणजी की आरती जो कोई नर गावे ।
ऋद्धि सिद्धी सुख संपत्ति सहज रुप पावे ॥
ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी…..

ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी जय लक्ष्मीरमणा।
सत्यनारायण स्वामी ,जन पातक हरणा ॥ जय लक्ष्मीरमणा

Satyanarayan Puja Aarti in English

Om Jai Lakshmi Ramana, Swami Jai Lashmi Ramana ।
Satyanarayan Swami, Satyanarayan Swami, Jan Patak Harana || Jai Lakshmi Ramana

Ratan Ja Rat Singhasan, Adhbut Chabee Rajey, Swami Adhbut Chabee Rajey ।
Narad Kahat Niranjan, Narad Kahat Niranjan, Ghanta dhun bhajey ॥
Jai Lakshmi Ramana …..

Pragat Bhaye Kali Karan, Dwij Ko Daras Diya Swami Dwij Ko Daras Diya ।
Budha Brahman Bankey, Budha Brahman Bankey, Kanchan Mahal Kiya ॥
Jai Lakshmi Ramana …..

Durbal Bhil Kathier, Jan Par Kripa Karey Swami Jan Par Kripa Karey ।
Chandra Choor Ik Raja, Chandra Choor Ik Raja, Jinaki Vipat Hare ॥
Jai Lakshmi Ramana……

Vaishya Manorath Payo, Shradha Uj Dini Swami Shradha Uj Dini ।
So Fal Bhogyo Prabhuji, So Fal Bhogyo Prabhuji, Fer Ustati Kini ॥
Jai Lakshmi Ramana…….

Bhav Bhakti Ke Karan, Chhin Chhin Roop Dharya Swami Chhin Chhin Roop Dharya ।
Sharda Dharan Kini, Sharda Dharan Kini, Tin Ka Karj Sarya ॥
Jai Lakshmi Ramana…….

Gwal Bal Sang Raja, Ban Mein Bhagti Karey Swami Ban Mein Bhagti Karey ।
Man Vanchit Fal Dino, Man Vanchit Fal Dino, Deen Dayal Harey ॥
Jai Lakshmi Ramana…….

Charhat Prasad Sawayo, Kadali Fal Mewa Swami Kadali Fal Mewa ।
Doop Deep Tulsi Se, Doop Deep Tulsi Se, Raje Sat Deva॥
Jai Lakshmi Ramana……..

Shri Satya Narayan Ji Ki Aarti jo koi gaa~vey Swami jo koi gaa~vey ।
Kahat Shivanand Swami, Kahat Shivanand Swami Man Vanchhit Fal Pave ॥
Jai Lakshmi Ramana……..

Om Jai Lakshmi Ramana, Swami Jai Lashmi Ramana ।
Satyanarayan Swami, Satyanarayan Swami, Jan Patak Harana ॥ Jai Lakshmi Ramana

Facebook Comments Box

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,


Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्मो रक्षति रक्षितः