Join Adsterra Banner By Dibhu

चरणामृत और पंचामृत में अंतर जाने

0
(0)

मंदिर में या फिर घर/मंदिर  पर जब भी कोई पूजन होती है, तो  चरणामृत या पंचामृत दिया  हैं।  मगर हम में से ऐसे कई
लोग इसकी  महिमा  और  इसके  बनने की प्रक्रिया को नहीं जानते होंगे।

चरणामृत का अर्थ होता है भगवान के चरणों का अमृत और पंचामृत  का अर्थ पांच अमृत यानि पांच पवित्र वस्तुओं से बना। दोनों को ही  पीने से व्यक्ति के भीतर जहां सकारात्मक भावों की उत्पत्ति होती है,  वहीं यह आयुष्य बढ़ाने और पाप मोचन का भी कार्य करता है।।

चरणामृत क्या है ?

शास्त्रों में कहा गया है –

अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्। विष्णो पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।

अर्थात : भगवान विष्णु के चरणों का अमृतरूपी जल सभी तरह के पापों का  नाश करने वाला है। यह औषधि के समान है। जो चरणामृत का सेवन  करता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता है।


banner

कैसे बनता है चरणामृत?

तांबे के बर्तन में चरणामृत रूपी जल रखने से उसमें तांबे के औषधीय  गुण आ जाते हैं। चरणामृत में तुलसी पत्ता, तिल और दूसरे औषधीय  तत्व मिले होते हैं। मंदिर या घर में हमेशा तांबे के लोटे में तुलसी मिला  जल रखा ही रहता है।

Charanmrit

सही मायनो में इसे देखा जाए तो यह प्रभु के चरणों को धोने के पश्चात पवित्र जल है। इस क्रिया को पाद्य देना कहते हैं।

चरणामृत लेने के नियम :

चरणामृत ग्रहण करने के बाद बहुत से लोग सिर पर हाथ फेरते हैं,  लेकिन शास्त्रीय मत है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक  प्रभाव बढ़ता है। चरणामृत हमेशा दाएं हाथ से लेना चाहिए और  श्रद्घाभक्तिपूर्वक मन को शांत रखकर ग्रहण करना चाहिए। इससे  चरणामृत अधिक लाभप्रद होता है।

चरणामृत का लाभ :

आयुर्वेद की दृष्टि से चरणामृत स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना  गया है। आयुर्वेद  के  अनुसार  तांबे  में अनेक रोगों को नष्ट करने की  क्षमता होती है। यह पौरूष शक्ति को बढ़ाने  में  भी  गुणकारी  माना जाता है। तुलसी के रस से कई रोग दूर हो जाते हैं और इसका जल  मस्तिष्क  को  शांति  और निश्चिंतता प्रदान करता हैं। स्वास्थ्य लाभ के साथ ही साथ चरणामृत बुद्घि, स्मरण शक्ति को बढ़ाने भी कारगर  होता है।

पंचामृत :

पंचामृत का अर्थ है..‘पांच अमृत’।

दूध, दही, घी, शहद, शक्कर  को मिलाकर पंचामृत  बनाया जाता है। इसी से भगवान का अभिषेक किया जाता है। पांचों प्रकार के मिश्रण से बनने वाला पंचामृत कई रोगों में लाभ-दायक और मन को शांति प्रदान करने वाला होता है। इसका एक  आध्यात्मिक पहलू भी है। वह यह कि पंचामृत आत्मोन्नति के 5  प्रतीक हैं:-

  • दूध – दूध पंचामृत का प्रथम भाग है। यह शुभ्रता का प्रतीक है, अर्थात हमारा जीवन दूध की तरह निष्कलंक होना चाहिए।
  • दही- दही का गुण है कि यह दूसरों को अपने जैसा बनाता है। दही चढ़ाने का अर्थ यही है कि पहले हम निष्कलंक हो सद्गुण अपनाएं और दूसरों को भी अपने जैसा बनाएं।
  • घी- घी स्निग्धता और स्नेह का प्रतीक है। सभी से हमारे स्नेहयुक्त  संबंध हो, यही भावना है।
  • शहद- शहद मीठा होने के साथ ही शक्तिशाली भी होता है। निर्बल  व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं कर सकता, तन और मन से शक्तिशाली  व्यक्ति ही सफलता पा सकता है।
  • शक्कर- शक्कर का गुण है मिठास, शकर चढ़ाने का अर्थ है जीवन में मिठास घोलें। मीठा बोलना  सभी  को  अच्छा लगता है और इससे  मधुर व्यवहार बनता है।

उपरोक्त गुणों से हमारे जीवन में सफलता हमारे कदम चूमती है।

पंचामृत के लाभ :

पंचामृत का सेवन करने से शरीर पुष्ट और रोगमुक्त  रहता है। पंचामृत से जिस तरह हम भगवान को स्नान कराते हैं, ऐसा
 ही खुद स्नान करने से शरीर की कांति बढ़ती है। पंचामृत उसी मात्रा में  सेवन  करना  चाहिए,  जिस मात्रा में किया जाता है। उससे ज्यादा  नहीं।

Panchamrit

What is Charanamrit:

It is the water collected from the feet of God’s idol.This term is a mixture of two words Charan and Amrit. It is tradition going on for over thousands of years so far. Upon completion of puja this charanamrit is disturbed among the devotees.

Significance of Charanamrit:-
It is the water collected from the feet of Gods idol after washing them in the morning.This devine water is collected in special pot.
This water is then mixed with milk,curd,ghee,honey, sugar or it is mixed with water or tulsi leaves and distributed to devotees.
It is considered as a sacred water and consumed by all.
It is said in Padma Puran that if we consume this charanamrit all our sins will be washed off.
It is believed that this devine water cures diseases,prevents from catching diseases, bring good luck,
If you take this devine liquid you will blessed with salvation and get rid of this life cycle.

What is Panchamrit:

Panchamrit is a mixture of 5 materials that is Milk, Curd,Honey, Sugar(Mishri), Ghee. It is used for giving bath to Isht deva . These are its five basic ingredients.

However people also mix it with Makahna, dryfruits and prepared a separate mixture of panchamrita is which is also offered as Naivedyam.

Facebook Comments Box

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,


Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com


2 Comments on “चरणामृत और पंचामृत में अंतर जाने”

  1. Thank you very much for all this information which I did not fully know and now I can recomend them to visit this website.I have learnt a lot from your website and now I can tell other people who don’t know’Thank you kindly.

  2. Thank you Sir for appreciation & acknowledgement! It is truly a pleasure to be able to add value for our readers.

    Pleasure is ours!
    Thank you
    Jay Jay Shri Sita Ram!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्मो रक्षति रक्षितः