Bahuti Dham Bhajan Sandhya-4 October 2020
देवों की तपोभूमि बहुती प्रपात में भजन संगीत का दिव्य कार्यक्रम सम्पन्न
प्रदेश बाहर से आये भक्तों ने भजन का लुफ्त उठाया
मऊगंज (Madhya Pradesh)- देवो की तपोभूमि बहुती प्रपात में साक्षात विराजमान बाबा विश्वनाथ जी आदिशक्ति माँ दुर्गा के दरबार मे भजन का दिव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने आये रीवा जिले के प्रसिद्ध तबला वादक गायक राज किशोर मिश्रा टी आर एस कालेज रीवा,भजन गायक प्रवीण कुमार शर्मा कन्या महाविद्यालय रीवा संगीत विभाग व उनके शिष्य अभिलाष द्विवेदी ने
Dibhu.com-Divya Bhuvan is committed for quality content on Hindutva and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supportting us more often.😀
- अम्बे चरण कमल हैं तेरे मन मे भक्ति तन में श्रद्धा में अंतश में कर उजियारे तेरे चरणों मे नत मस्तक चांद सितारे।
- तेरे मुख में देखे हमने सुखद सवेरे।।
- वंशी बजावत गावत कान्हा यमुना जी के तीर,हम परदेशी फकीर आदि कई भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भगवन भक्तों को अत्यंत भाव विभोर कर दिया।
रविवार सुबह लगभग 10 बजे से भजन प्रस्तुति शुरू हुआ जो दोपहर 12.50 तक चला।
इस अवसर ओम प्रकाश पाण्डेय, (ओपी),आर के पाण्डेय दरोगा जी, उच्च न्यायालय प्रयागराज के सम्मानीय अधिवक्ता गण राजेश गौतम,नीरज उपाध्याय,डॉक्टर राकेश यादव इंजीनियर जिला पंचायत इलाहाबाद,विजय मिश्रा, प्राणेश त्रिपाठी,रविंदर पाल गवर्नमेंट प्रेस इलाहाबाद,श्रीमती कमला तिवारी,श्रीमती नन्दिता दुबे,नीरज उर्मलिया व कई अंचल के लोग भजन आनन्द लिया।
Rajesh Dubey ji













