एक बार द्वापर युग में नारद मुनि हनुमान जी की परीक्षा लेना चाहते थे| वो हनुमान जी को जाके बताते हैं कि भगवान श्री राम अब श्री कृष्ण रूप में द्वारका में हैं| तो हनुमान जी को जाके प्रभु के दर्शन कारण चाहिए| हनुमान जी उत्तर देते हैं कि वो तभी जाएँगे जब, प्रभु की आज्ञा होगी|
हनुमान जी बताते हैं कि अगले दिन राम नवमी के अवसर पर वो अयोध्या में सरयू नदी के ता पर भोजन वितरण करेंगे | ये उनका हर वर्ष का नियम है|
प्रभु सब जानते हुए भी नारद जी कहने पर रूप बदल के अयोध्या में हनुमान जी के पास जाते हैं| भोजन कर रहे लोगों के बीच में साधारण मनुष्य का रूप बना के बैठ जाते हैं| हनुमान जी भोजन परोसते परोसते प्रभु के चरणों को देखते ही पहचान जाते हैं, और नारद जी का अहंकार टूट जाता है|
भला परम भक्त हनुमान जी, जो हमेशा प्रभु श्री राम के चरणों का स्मरण करते रहते हैं , कैसे ना भगवान के चरणों को पहचानेंगे| भक्त का मन तो प्रभु के चरणों में ही लगा रहता है|
और मैं इसलिए प्रसन्न हूँ कि आज भी हनुमान जी हर साल हनुमान जी अयोध्या में सरयू नदी के तट पर रामनवमी पर वेश बदल कर जाते हैं| अगर सभी पूज्य जनो के चरण छुयेंगे तो हनुमान जी के चरणों को भी छू ही लेंगे | बस इसी बात से मन प्रसन्न है |
https://www.youtube.com/watch?v=GMcg5q4rGkE
Dibhu.com is committed for quality content on Hinduism and Divya Bhumi Bharat. If you like our efforts please continue visiting and supporting us more often.😀
Tip us if you find our content helpful,
Companies, individuals, and direct publishers can place their ads here at reasonable rates for months, quarters, or years.contact-bizpalventures@gmail.com